जयपुर

Mahakumbh 2025: जयपुर से लंदन जाना सस्ता, प्रयागराज जाना महंगा; उधर, ट्रेनें फुल, वंदेभारत ट्रेन में वेटिंग 200 तक

जयपुर से लंदन, पेरिस, मॉस्को, टोक्यो, ज्यूरिख, दुबई और कोलंबो का हवाई किराया 22 से 50 हजार तक है। वहीं जयपुर से प्रयागराज तक इस सफर के लिए 18 से 60 हजार रुपए तक चुकाने पड़ रहे हैं।

2 min read
Jan 25, 2025
Mahakumbh 2025

देवेंद्र सिंह राठौड़, अश्विनी भदौरिया
महाकुंभ में जाकर डुबकी लगाना आसान नहीं है। स्थिति यह है कि हवाई सफर महंगा हो गया है। किराया सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। ट्रेनों के फुल और लंबी वेटिंग के बाद हवाई सफर का विकल्प देख रहे आमजन को हवाई सफर में भी कोई रियायत नहीं दिखाई दे रही है।

स्थिति यह है कि जयपुर से लंदन, पेरिस, मॉस्को, टोक्यो, ज्यूरिख, दुबई और कोलंबो का हवाई किराया 22 से 50 हजार तक है। वहीं जयपुर से प्रयागराज तक इस सफर के लिए 18 से 60 हजार रुपए तक चुकाने पड़ रहे हैं। वापसी में भी यात्रियों को 12 से 26 हजार रुपए तक चुकाने पड़ रहे हैं। इतना ही नहीं, जयपुर से अयोध्या और बनारस का हवाई किराया भी 37 हजार रुपए तक पहुंच गया है।

जयपुर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन फुल चल रही हैं। स्लीपर और एसी कोच में वेटिंग 200 तक पहुंच गई है। कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है। ये देखते हुए लोग आगरा और दिल्ली से दूसरी ट्रेनों का विकल्प तलाश रहे हैं। आगरा से प्रयागराज जाने वाली वंदेभारत में 200 वेटिंग है। तत्काल कोटे से बुकिंग में भी निराशा हाथ लग रही है।

बिना होटल बुकिंग में महाकुंभ जा रहे हैं तो परेशानी आना तय है। क्योंकि यहां के बड़े और छोटे होटलों में जगह नहीं है। लोग मैरिज गार्डन के कमरों में ठहर रहे हैं। 29 के बाद स्थिति जरूर सामान्य होने की उम्मीद है।

प्रयागराज जंक्शन के आस-पास होटल का किराया 25 हजार रुपए तक पहुंच गया है। टैक्स व अन्य फीस अलग है। तीन हजार में तो पीजी मिल रहे हैं। बड़े होटलों की बात करें तो इनका किराया 50 हजार रुपए प्रतिदिन के पार पहुंच चुका है।

महाकुंभ की वेबसाइट पर बुरा हाल…लिखा कृपया पूछताछ न करें

महाकुंभ की आधिकारिक वेबसाइट पर भी ठहरने के लिए रूम नहीं मिल पा रहे हैं। इसके अलावा छह तरह के टूर पैकेज भी हैं। इनकी कीमत 60 हजार से लेकर 85 हजार रुपए तक है। ये पैकेज चार नाइट और पांच दिन के हैं। कुंभ की वेबसाइट पर बार-बार लिखकर आ रहा कि है कि कुंभ मेला-2025 के सभी तिथियों के टिकट बिक चुके हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया पूछताछ न करें।

जयपुर से किराया


लंदन 22,514-50,608

पेरिस 25,895-41178

ज्यूरिख 25,740-44769

मॉस्को 34,532-48446

टोक्यो 38,028-54665

दुबई 12,235-23,658

कोलंबो 10,558-23,000

(हवाई किराया (रुपए में): फरवरी माह के अंत तक, बिना अतिरिक्त शुल्क)

Updated on:
25 Jan 2025 07:40 am
Published on:
25 Jan 2025 07:21 am
Also Read
View All

अगली खबर