Mahakumbh 2025: सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महू में कुंभ स्नान को लेकर विवादित बयान दिया। जिसपर राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने पलटवार किया है।
Mahakumbh 2025: बीते सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्य प्रदेश के महू में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली को संबोधित किया। इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी। बता दें, उनका ये तंज ऐसे समय में सामने आया है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह परिवार समेत कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं।
इसे लेकर अब बीजेपी ने पलटवार किया है। राजस्थान के शिक्षामंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग गंगा में आस्था नहीं रखते हैं, इस देश को अपना नहीं मानते हैं, वही लोग इस प्रकार का बयान दे सकते हैं।
शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने मल्लिकार्जुन खरगे के कुंभ स्नान को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि ये इस देश के सभी लोगों का अपमान है। कहा कि देश के ही नहीं, जो विश्वभर में गंगा में आस्था रखते हैं, कुंभ में आस्था रखते हैं, उन सभी का अपमान है। दिलावर ने कहा कि जो लोग गंगा में आस्था नहीं रखते हैं, इस देश को अपना नहीं मानते हैं, वही लोग इस प्रकार का बयान दे सकते हैं।
दरअसल, अमित शाह ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 में परिवार समेत आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई साधु-संत भी थे, इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी स्नान के लिए पहुंचे. वहीं, आगामी 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रयागराज पहुंचकर स्नान करेंगे।
मध्य प्रदेश के महु में अमित शाह के कुंभ स्नान को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है क्या? आपके पेट को क्या इससे खाना मिलता है? जब बच्चा भूखा मर रहा है, बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है, मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है, तो ये लोग हजारों रुपये खर्च करके कॉम्पटिशन पर डुबकियां मार रहे हैं। जबतक टीवी में अच्छा फोटो नहीं आता, तब तक ये लोग डुबकी मारते रहते हैं।
हालांकि, थोड़ी देर बाद जब उन्हें लगा कि गलत बोल गए हैं, तो खुद माफी भी मांग ली। कहा कि मैं किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठाना चाहता, अगर किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं। साथ ही उन्होंने बीजेपी-आरएसएस के लोगों को देशद्रोही करार दिया और कहा कि कांग्रेस धर्म के नाम पर गरीबों का शोषण कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।