जयपुर

जयपुर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान, वाटिका रोड से लेकर लालकोठी तक हुई कार्रवाई

जयपुर जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने वाटिका रोड से अतिक्रमण हटाए। इसके अलावा एसएमएस हॉस्पिटल के सामने, रामबाग सर्कल, टोंक रोड लक्ष्मी मंदिर तिराहा और लालकोठी योजना में भी ग्रेटर निगम के साथ कार्रवाई की।

less than 1 minute read
Jul 15, 2025
JDA (Patrika Photo)

जयपुर: राजधानी जयपुर में सोमवार को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) की प्रवर्तन शाखा ने वाटिका रोड क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया।


इस दौरान पुलिस और नगर निगम ग्रेटर जयपुर के दस्ते भी अभियान में शामिल रहे। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कैलाश विश्नोई ने जानकारी दी कि 12 मील से लेकर वाटिका रिंग रोड तक कई स्थानों पर अभियान चलाया गया। विशेष रूप से दादिया फाटक के दोनों ओर करीब 60 जगहों पर अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया।

ये भी पढ़ें

Jaipur: जेडीए-ग्रेटर निगम का बड़ा एक्शन, सड़क सीमा से हटाए अतिक्रमण, 5 बीघा जमीन पर बसाई अवैध कॉलोनी ध्वस्त


आवागमन में नहीं होगी परेशानी


जेडीए अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान लंबे समय से हो रही शिकायतों के मद्देनजर चलाया गया, ताकि आम लोगों को आवागमन में परेशानी से राहत मिल सके। अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क किनारे बनी अस्थायी दुकानों, खोमचों और ठेलों को हटाकर रास्ता चौड़ा किया गया।


शहर के अन्य हिस्सों में हुई कार्रवाई


सिर्फ वाटिका रोड ही नहीं, शहर के अन्य हिस्सों में भी कार्रवाई हुई। एसएमएस हॉस्पिटल के सामने, रामबाग सर्कल, टोंक रोड के लक्ष्मी मंदिर तिराहे और लालकोठी योजना क्षेत्र में भी नगर निगम ग्रेटर के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई की गई। इन इलाकों में अतिक्रमणकारियों को पहले चेतावनी दी गई थी, लेकिन लगातार अनदेखी के बाद प्रशासन ने सख्ती बरतने का निर्णय लिया।

अधिकारियों ने बताया कि आगे भी शहर के अन्य इलाकों में नियमित रूप से ऐसे अभियान जारी रहेंगे। प्रशासन का कहना है कि सार्वजनिक जगहों को कब्जा मुक्त कराना और यातायात को सुचारू रखना प्राथमिकता है। स्थानीय लोगों ने भी इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सड़कें साफ-सुथरी और चौड़ी नजर आने लगी हैं और आवागमन में सहूलियत हो रही है।

ये भी पढ़ें

Jaipur News: JDA ने 2 अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर, 5 बीघा कृषि भूमि पर अवैध तरीके से बसाई जा रही थी कॉलोनी

Updated on:
15 Jul 2025 09:32 am
Published on:
15 Jul 2025 09:22 am
Also Read
View All

अगली खबर