जयपुर

मिड-डे मील घोटाले की ईडी-एसीबी से जांच जारी, मदन दिलावर बोले – दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

Madan Dilawar Answer : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा मिड-डे मील में करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है। इस मामले की जांच ईडी और एसीबी कर रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

less than 1 minute read
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

Madan Dilawar Answer : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा मिड-डे मील में करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है। इस मामले की जांच ईडी और एसीबी कर रही है। उन्होंने कहा कि घोटाले में लिप्त पाए जाने वाले राजकीय कार्मिकों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया जाएगा।

कोरोना काल में मिड डे मील में की गई गंभीर अनियमितताएं

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्य के इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में मिड डे मील में गंभीर अनियमितताएं की गई है।

यह भी पढ़ें -

RCDF से खरीदा जा रहा है 421 रुपए प्रति किग्रा की दर से दुग्ध पाउडर

इससे पहले विधायक ललित मीना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजनान्तर्गत वर्तमान में आर.सी.डी.एफ. (RCDF) के माध्यम से 421 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से दुग्ध पाउडर क्रय किया जा रहा है।

वर्तमान मे ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि किसी अन्य रजिस्टर्ड उपक्रम से आर.सी.डी.एफ. द्वारा प्रस्तावित दरों से कम दरों पर मिल्क पाउडर उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव प्राप्त होने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा सकेंगी। वर्तमान मे ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

यह भी पढ़ें -

Published on:
06 Aug 2024 04:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर