जयपुर

खनन माफियाओं की अब खैर नहीं, अवैध खनन पर कसेंगे शिकंजा, बॉर्डर एरिया पर बढ़ेगी चौकसी

illegal mining: जिला प्रशासन की सख्ती, समन्वित कार्रवाई से चलेगा संयुक्त एक्शन प्लान , अवैध परिवहन पर डिकोय से निगरानी के निर्देश, जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में लिया गया निर्णय , पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में।

less than 1 minute read
Aug 01, 2025
Photo: Patrika Network

कोटपूतली-बहरोड़. जिले में लगातार बढ़ते अवैध खनन पर अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है। कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला खनिज विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं अवैध खनन निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अब हर स्तर पर ठोस और समन्वित कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें

Sports Awards Scam: पत्रिका ने किया पर्दाफाश, ठगी की फर्जी वेबसाइट बंद, जल्द होगी गिरफ्तारी

आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश

जिला कलक्टर ने खनन, वन, परिवहन और पुलिस विभाग को आपसी समन्वय से काम करते हुए अवैध खनन, निर्गमन व भंडारण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने साफ किया कि संवेदनशील क्षेत्रों में आकस्मिक संयुक्त अभियान चलाए जाएं और खनन माफियाओं के खिलाफ जुर्माना लगाते हुए मशीनरी व वाहन जब्त किए जाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि वैध पट्टाधारियों को नियमों का पालन करते हुए कार्य करना होगा और पर्यावरण संतुलन हेतु अधिकाधिक पौधारोपण करवाया जाए। समिति सदस्यों और पट्टाधारियों की व्यावहारिक समस्याओं का समाधान नियमानुसार किया जाएगा।

विशेष निगरानी दल होंगे तैनात

जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने संभावित अवैध खनन क्षेत्रों में डिकोय भेजकर तुलायंत्रों की जांच कराने और बानसूर, नारायणपुर, भुरी भड़ाज व बुचारा जैसे संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी दल तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ हेतु बॉर्डर होम गार्ड को सतर्क किया जाएगा और नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। सहायक खनि अभियंता अमीचंद दुहारिया ने विभागीय कार्ययोजना की जानकारी दी। बैठक में एडीएम ओमप्रकाश सहारण, एएसपी वैभव शर्मा, समिति सदस्यों दीप सिंह शेखावत, मोहन सिंह शेखावत, शंकर स्वामी, डीटीओ सुनील सैनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Police Alert : बड़े-बड़े होशियार 10 रुपए के लालच में गंवा देते हैं अपनी राशि

Updated on:
01 Aug 2025 04:00 pm
Published on:
01 Aug 2025 03:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर