Jaipur Crime News: घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और एसयूवी को जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में शनिवार रात बाइक पर जा रहे युवक-युवती से एसयूवी सवार युवकों ने बदसलूकी की। इसको लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।
एसयूवी सवार लड़कों ने बाइक सवार युवक से मारपीट कर दी। उधर, युवती ने एसयूवी सवार लड़कों को रोककर उन्हें इसके लिए टोका। इस दौरान उनमें धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने बताया कि मामला धन्वंतरि अस्पताल के बाहर सड़क पर हुआ। एसयूवी सवार लड़कों ने पहले बाइक पर जा रहे युवक और युवती को अश्लील इशारा किया। फिर बाइक रोककर मारपीट शुरू कर दी।
युवती ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उससे भी धक्का-मुक्की की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और एसयूवी को जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इस एसयूवी के जयपुर और दिल्ली में कई चालान हो चुके हैं।