जयपुर

VIDEO: सांभरलेक में भारी जलभराव, कांग्रेस MLA ने कंधों पर बैठकर लिया जायजा; यूजर्स ने ली चुटकी

Rajasthan News: जयपुर ग्रामीण के सांभरलेक क्षेत्र में भारी बारिश के बाद जलभराव ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। सड़कों पर घुटनों तक पानी और कीचड़ जमा होने से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है।

2 min read
Jul 29, 2025
विद्याधर सिंह चौधरी ने कंधों पर बैठकर लिया जायजा, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Rajasthan News: जयपुर ग्रामीण के सांभरलेक क्षेत्र में भारी बारिश के बाद जलभराव ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। सड़कों पर घुटनों तक पानी और कीचड़ जमा होने से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। आवागमन ठप होने और रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित होने से परेशान ग्रामीणों की गुहार पर फुलेरा विधायक विद्याधर सिंह चौधरी ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हालात इतने खराब थे कि गांवों में पैदल चलना भी असंभव हो गया था।

ऐसे में ग्रामीणों ने विधायक को कंधों पर बैठाकर जलभराव प्रभावित इलाकों का दौरा करवाया। इस दौरे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं ये लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बना हुआ है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा; SHO सहित 23 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा किया

इस दौरान विधायक विद्याधर सिंह चौधरी ने करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा किया और जलभराव से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और तत्काल राहत के लिए प्रशासन को निर्देश दिए। विधायक ने बताया कि जल निकासी के लिए नालों की सफाई और पंप लगाने का काम शुरू करवाया गया है।

यहां देखें वीडियो-

साथ ही, प्रभावित परिवारों को भोजन और अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार और प्रशासन हालात को सामान्य करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वहीं, अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने इस घटना को सुर्खियों में ला दिया है। क्योंकि कुछ लोगों ने विधायक के इस कदम को जनता से जुड़ाव और संवेदनशीलता की मिसाल बताया, वहीं कई लोगों ने इसे प्रशासनिक अव्यवस्था और ग्रामीणों की पीड़ा के प्रति असंवेदनशील बताया। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि नेताजी फुलेरा में जलभराव का जायजा लेने निकले। कार्यकर्ताओं का प्यार देखिए, अपने नेताजी के जूते पानी में न भीगें, इसलिए उन्हें कंधों पर उठा लिया। ये है सच्ची लोकप्रियता!

ये भी पढ़ें

VIDEO: बेनीवाल ने पाकिस्तान को क्यों बताया भारत की ‘पत्नी’? ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कसा तंज; खूब लगे ठहाके

Published on:
29 Jul 2025 04:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर