Traffic Jam Crime: जाम में फंसते ही गाड़ी का शीशा थपथपाया और मोबाइल उड़ाया, शीशा खटखटाकर मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय।
Jaipur Crime: जयपुर। शहर में ट्रैफिक जाम के दौरान वाहन चालकों को निशाना बनाने वाला एक नया चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। रामबाग सर्कल पर हाल ही में हुई एक घटना ने पुलिस और आमजन को सतर्क कर दिया है। भीड़भाड़ और जाम की स्थिति में बदमाश अब वाहन चालकों के मोबाइल और पर्स चुराने के लिए नया तरीका अपना रहे हैं।
सोमवार शाम को आईपीएल मैच के चलते एसएमएस स्टेडियम के पास जबरदस्त जाम लग गया था। इसी दौरान अपने घर लौट रहे समीर कुमार सिंह की गाड़ी को निशाना बनाया गया। समीर जैसे ही रामबाग सर्कल पर पहुंचे, एक युवक ने उनकी गाड़ी का शीशा थपथपाया। उन्होंने बात करने के लिए शीशा नीचे किया ही था कि अचानक गाड़ी के दूसरी ओर एक और युवक शीशा खटखटाने लगा। दोनों ओर से ध्यान भटकते ही बदमाशों ने समीर का मोबाइल उड़ा लिया और भीड़ में गायब हो गए।
पुलिस का मानना है कि यह सुनियोजित गिरोह है जो खासकर ट्रैफिक में फंसी गाड़ियों को निशाना बनाता है। गांधी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर में होने वाले बड़े आयोजनों और जाम वाली जगहों पर इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आमजन में डर का माहौल है।
पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और अजनबियों से बातचीत करते वक्त सावधानी बरतने की अपील की है।