जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने मोबाइल चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल बरामद किए है।
जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने मोबाइल चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल बरामद किए है।
डीसीपी (उत्तर) बजरंग सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शाहरूख अहमद कुरैशी (22) शास्त्री नगर का रहने वाला है। 18 जून को नदबई भरतपुर निवासी दीपक देशवाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह जयपुर रेपिडो बाइक चलाता है। 15 जून को सिंधी कैंप बस स्टैण्ड के पास एक व्यक्ति मिला जिसने जौहरी बाजार जयपुर जाने के लिए बाइक राइड बुक की जिसको वह जौहरी बाजार तक लेकर आया। जौहरी बाजार जयपुर में उसका मोबाइल चुरा कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद आरोपी शाहरूख को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल बरामद कर लिए। पूछताछ में आरोपी ने सोडाला और मानसरोवर में चोरी करना बताया है।
इस तरह करते है वारदात
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बाइक रेपिडो ओला कंपनी की बाइक नजर आने पर चालक से बातचीत कर किसी भी जगह जाने के लिए बुक कर लेता है। यथा स्थान पहुंचकर चालक का मोबाइल बात करने के बहाने लेकर फरार हो जाता है।