जयपुर

Modi in Rajasthan: प्रधानमंत्री मोदी 22 मई को बीकानेर से करेंगे 103 रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यों का लोकार्पण

Indian Railways News: यह यात्रा न केवल बीकानेर बल्कि सम्पूर्ण राजस्थान के लिए गौरव का विषय है और क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक नई आशा की किरण लेकर आएगी।

less than 1 minute read
May 17, 2025
पीएम नरेंद्र मोदी

Railway Station Upgradation: जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 22 मई को प्रस्तावित बीकानेर यात्रा को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीकानेर के पलाना गांव स्थित कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आयोजन को सफल और सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए तथा स्थल पर विधिवत भूमि पूजन कर शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने गर्मी के मद्देनज़र आमजन की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने प्रवेश-निकास मार्ग, बैठक व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सहायता, ट्रैफिक प्लानिंग एवं सुरक्षा सहित सभी आवश्यक बिंदुओं पर निर्देश देते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है और इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।

इस भव्य कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों के सुदृढ़ीकरण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। रेलवे मंत्रालय की यह महत्वाकांक्षी परियोजना यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने और स्टेशनों के समग्र विकास की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, विधायक बाबूसिंह राठौड़, कुलदीप धनखड़, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

यह यात्रा न केवल बीकानेर बल्कि सम्पूर्ण राजस्थान के लिए गौरव का विषय है और क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक नई आशा की किरण लेकर आएगी।

Published on:
17 May 2025 10:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर