जयपुर

Rajasthan Weather Update: मानसून मेहरबान, बांसवाड़ा में सबसे अधिक 190 मिमी वर्षा, आज इन 12 जिलों में होगी बारिश

IMD Alert: राजस्थान में मानसून मेहरबान: बांसवाड़ा में सबसे अधिक 190 मिमी वर्षा, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज।

2 min read
Jun 25, 2025
जयपुर में हुई तेज बारिश। फोटो पत्रिका

Heavy Rainfall in Rajasthan: जयपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज अब तक पांच बार चेतावनी जारी की है। इसके तहत इन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। यह चेतावनी आगामी तीन घंटों तक प्रभावी रहेगा।

चेतावनी के अनुसार दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ़ व राजसमंद जिलों के लिए मौसम ​विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इन स्थानों पर मेधगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली के भी गिरने की संभावना है। इसके अलावा कहीं-कहीं तेज हवा भी चल सकती है। यह चेतावनी आज सुबह 11 बजे जारी की गई।

सावधानी बरतने की सलाह

मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे बिजली कडक़ने के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लें, पेड़ों के नीचे या खुले स्थानों में खड़े न हों। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को प्लग से निकाल दें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें। अधिक जानकारी के लिए मौसम विभाग की वेबसाइट पर जाएं।

राजस्थान में कई जिलों में झमाझम बारिश, बांसवाड़ा में सबसे अधिक वर्षा दर्ज

जयपुर। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई, वहीं पश्चिमी राजस्थान में भी कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश हुई। सबसे अधिक वर्षा बांसवाड़ा जिले के सल्टोपट में रिकॉर्ड की गई, जहां 190 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसके अलावा अन्य जिलों में भी अच्छी बारिश के समाचार हैं।

तापमान की स्थिति

राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, दोनों ही श्रीगंगानगर में।

नमी का स्तर:

सुबह 08:30 बजे तक राज्य की औसत हवा में आद्र्रता 65% से 100% के बीच रिकॉर्ड की गई, जिससे वातावरण में नमी का स्तर बहुत अधिक बना हुआ है।

मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और ताज़ा अपडेट के लिए मौसम विभाग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है।

Published on:
25 Jun 2025 11:28 am
Also Read
View All

अगली खबर