जयपुर

पर्वतारोही नीरज चौधरी राजस्थान स्टेट इलेक्शन आइकॉन घोषित, निर्वाचन आयोग ने सौंपा प्रमाण पत्र

Rajasthan News : निर्वाचन आयोग ने पर्वतारोही नीरज चौधरी को राजस्थान स्टेट इलेक्शन आइकॉन घोषित किया।

less than 1 minute read

Rajasthan News : राजस्थान के ख्यातनाम पर्वतारोही और जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता नीरज चौधरी को निर्वाचन विभाग, राजस्थान का 'स्टेट आइकॉन' घोषित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने नीरज चौधरी को स्टेट आइकॉन घोषित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने गुरुवार को नीरज चौधरी को इस आशय का प्रमाण पत्र सौंपा।

मतदाता जागरूकता गतिविधियों में करेंगे भागीदारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि राजस्थान के ख्यातनाम पर्वतारोही नीरज चौधरी निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित की जाने वाले विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों में स्टेट आइकॉन के रूप में भागीदारी करेंगे। वह विभाग द्वारा लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए नई पीढ़ी को आगे लाने के उद्देश्य की प्राप्ति में सहयोग करेंगे। इसके लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित होने वाली जागरूकता गतिविधियों में शामिल होंगे।

कुल 9 लोगों को बनाया स्टेट आइकॉन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने नीरज चौधरी को राज्य और देशभर के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि विभाग ने नीरज चौधरी के अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर के 7 खिलाड़ियों एवं एक सामाजिक कार्यकर्ता को स्टेट आइकॉन बनाया है।

पूरा सक्रिय सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई

नीरज चौधरी ने इस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन का आभार जताया और विभाग की जागरूकता गतिविधियों में पूरा सक्रिय सहयोग देने की प्रतिबद्धता जाहिर की।

Published on:
16 Jan 2025 06:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर