अलवर सांसद एवं केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेन्द्र यादव कल 4 मई को बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में ‘सांसद संपर्क संवाद यात्रा’ के तहत आमजन से सीधे संवाद करेंगे। इस दौरान वे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं, बजट घोषणाओं और विकास कार्यों पर चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करेंगे।
- केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव आमजन से करेंगे संवाद, जानेंगे जनसमस्याएं
जयपुर। अलवर सांसद एवं केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेन्द्र यादव कल 4 मई को बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में ‘सांसद संपर्क संवाद यात्रा’ के तहत आमजन से सीधे संवाद करेंगे। इस दौरान वे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं, बजट घोषणाओं और विकास कार्यों पर चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करेंगे। इस पहल का उद्देश्य आमजन तक सीधे पहुँच बनाकर उनकी बात सुनना और योजनाओं की जमीनी हकीकत को समझना है।
जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि यह संवाद यात्रा सुबह 7:30 बजे ग्राम पंचायत ऊंटोली से शुरू होगी। यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऊंटोली के परिसर में ग्राम पंचायत ऊंटोली, खोहरी, कोहराना और महाराजावास के ग्रामीणों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद सुबह 9 बजे ग्राम पंचायत बिचपुरी में संवाद कार्यक्रम होगा। बिचपुरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में ग्राम पंचायत बिचपुरी, दोसोद, माजरी कलां और रोडवाल के ग्रामीण अपनी समस्याएं और सुझाव सांसद के समक्ष रख सकेंगे।