जयपुर

Muhana Mandi : नवरात्र के पहले दिन टमाटर-​शिमला मिर्च और फूल गोभी हुए महंगे, आलू-प्याज के दाम रहे स्थिर

जयपुर स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मुहाना थोक सब्जी मंडी में आज नवरात्र के पहले दिन ही स​ब्जियों के दामों में इजाफा देखने को मिला। आज थोक मंडी में टमाटर के दाम 21 से 30 रुपए के बीच बोले गए। वहीं ​शिमल मिर्च के दाम आज 55 से 60 रुपए के बीच रहे। इसके अलावा आज फूल गोभी भी 25 से 40 रुपए के बीच बिकी।

2 min read
Sep 22, 2025

- मुहाना थोक सब्जी मंडी में आज स​ब्जियों के भावों में इजाफा

जयपुर। जयपुर स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मुहाना थोक सब्जी मंडी में आज नवरात्र के पहले दिन ही स​ब्जियों के दामों में इजाफा देखने को मिला। आज थोक मंडी में टमाटर के दाम 21 से 30 रुपए के बीच बोले गए। वहीं ​शिमल मिर्च के दाम आज 55 से 60 रुपए के बीच रहे। इसके अलावा आज फूल गोभी भी 25 से 40 रुपए के बीच बिकी। आज नींबू के दामों में बढ़ोतरी हुई। आज मंडी में नींबू के दाम 32 से 35 रुपए के बीच बोले गए। अन्य स​ब्जियों में ​भिंडी, कद्दू, तुरई, अरबी, हरी मिर्ची, पत्ता गोभी और बैंगन के भाव सामान्य रहे। दूसरी ओर मुहाना मंडी स्थित आलू प्याज मंडी में आज भाव स्थिर रहे। आज थोक मंडी में आलू के दाम 7 से 13 रुपए तो प्याज के दाम 7 से 16 रुपए के बीच रहे। लहसुन के दामों में आज गिरावट रही। आज थोक मंडी में लहसुन के दाम 20 से 60 रुपए के बीच बोले गए। मुहाना थोक सब्जी मंडी में आज स​ब्जियों के भाव इस प्रकार रहे।

मुहाना मंडी आज के सब्जी भाव

टमाटर हाइब्रिड से 21 रुपए 30

मिर्ची 20 से 25 रुपए

बारीक मिर्च 28 से 30 रुपए

फूल गोभी 25 से 40 रुपए

पत्ता गोभी 20 से 22 रुपए

करेला 15 से 20 रुपए

शिमला मिर्च 55 से 60 रुपए

नींबू 32 से 35 रुपए

लॉकी 12 से 16 रुपए

भिंडी 15 से 20 रुपए

अदरक 40 से 70 रुपए

ग्वार फली 35 से 40 रुपए

बैंगन 15 से 25 रुपए

कद्दू 10 से 13 रुपए

खीरा पॉलीहाउस 25 से 28 रुपए

तुरई 20 से 25 रुपए

अरबी 15 से 16 रुपए

टिंडा 40 से 60 रुपए

- इमरान कुरैशी, उपाध्यक्ष, जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ

---------------------------------------

आलू हो रहा सस्ता

आलू 7 से 13 रुपए

प्याज लोकल 7 से 12 रुपए

प्याज एमपी 8 से 12 रुपए

प्याज नासिक 13 से 16 रुपए

लहसुन 20 से 60 रुपए

- शिवशंकर शर्मा, अध्यक्ष, मुहाना आलू आढ़तिया संघ, जयपुर

Published on:
22 Sept 2025 11:41 am
Also Read
View All
किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो—60 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (31 दिसंबर 2025) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 60 में भेजी गई कहानियों में भविका सुथार, कृति और ​नीलम विश्वकर्मा की कहानियां उत्कृष्ट रहीं, जो किड्स कॉर्नर में प्रकाशित की जा रही हैं। उनके साथ सराहनीय कहानियां यहां दी जा रही हैं।

Schools Holiday : राजस्थान में क्या 6 जनवरी से खुलेंगे सरकारी-निजी स्कूल या और बढ़ेंगी छुट्टियां

आमेर महल:: पुरातत्व विभाग को सिर्फ कमाई की चिंता,पर्यटक टार्च के सहारे उतर रहे महल से नीचे,पर्यटकों में भय का माहौल

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम को लेकर बड़ी खबर, जयपुर में दिखा घने कोहरे का असर, इस जिले में स्कूलों में अवकाश घोषित

Rajasthan Crime: एसओजी की फर्जी FIR से 49 लाख की ठगी, आरपीएस रितेश पटेल का सहयोगी ब्यावर से दबोचा

अगली खबर