Jaipur first hydraulic plant : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि 'अत्याधुनिक संयंत्र भविष्य को ध्यान में रखकर किए गए निवेश का उदाहरण है, जो लगातार सफलता और विकास सुनिश्चित करेगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री सीएम भजनलाल शर्मा और विप्रो एंटरप्राइजेज के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने जयपुर में उत्तरभारत का पहला हाइड्रोलिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया है। अब इस प्लांट के शुरु होने से नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
इस मौके पर सीएम शर्मा ने कहा, 'राजस्थान भारत के महत्वपूर्ण मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में सामने आया है। राजस्थान के विकास में योगदान देने और इसका हिस्सा बनने के लिए विप्रो का स्वागत है। उन्होंने कहा कि जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान का आयोजन होगा।
सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने X अंकाउट पर ट्वीट करते हुए कहा कि आज महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी में विप्रो चेयरमैन अजीम प्रेमजी की मौजूदगी में हाइड्रोलिक प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया “राइजिंग राजस्थान” ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के लिए निवेशकों द्वारा दिखाई जा रही रुचि के चलते आगामी वर्षों में निजी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
कंपनी ने इस प्लांट की स्थापना करने के लिए करीब 250 करोड़ रुपए का निवेश किया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि 'अत्याधुनिक संयंत्र भविष्य को ध्यान में रखकर किए गए निवेश का उदाहरण है, जो लगातार सफलता और विकास सुनिश्चित करेगा। वैश्विक स्तर पर कंपनी के 16 प्लांट हैं। भारत के 4 शहरों जयपुर, बेंगलुरु, चेन्नई और हिंदूपुर (आंध्र प्रदेश) में कंपनी के प्लांट हैं।