अब जयपुर जिला परिषद में 23 पंचायत समितियां होगी, जिनमें 11 पंचायत समितियों का पुनर्गठन करने के बाद चार नई पंचायत समितियों का गठन किया गया है।
Zila Parishad Jaipur : बस्सी। अब जयपुर जिला परिषद में 23 पंचायत समितियां होगी, जिनमें 11 पंचायत समितियों का पुनर्गठन करने के बाद चार नई पंचायत समितियों का गठन किया गया है। इसके लिए जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने 6 मई तक आमजन से आपत्तियां भी मांग ली है। इसके बाद ही इन पर मुहर लग पाएगी।
अब जयपुर जिला परिषद में 23 पंचायत समितियों में 601 ग्राम पंचायतें होगी। पंचायत समितियों का पुनर्गठन करने एवं नई पंचायत समितियों का गठन करने के बाद कई पंचायत समितियों की राजनीतिक धुरी ही बदल गई है। इससे जो जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य एवं जिला प्रमुख बनने की राजनीति कर रहे हैं, उनको कईयों को फायदा होगा तो कईयों को नुकसान होगा।
जिला कलक्टर की ओर से जारी की सार्वजनिक सूचना की माने तो जयपुर जिला परिषद में फागी- 26, जमवारामगढ़ - 40, आंधी - 34 , किशनगढ़ रेनवाल - 27, चाकसू - 32, कोटखावदा - 27, बस्सी - 35 , तूंगा- 17, बांसखोह - 18, जालसू - 23, रामपुरा-डाबड़ी - 22, जोबनेर - 28, गोविन्दगढ़ में 30, चौमूं - 29, दूदू - 25, शाहपुरा - 18, अमरसर - 22, माधोराजपुरा - 26, मौजमाबाद - 27, सांभरलेक - 26, झोटवाड़ा - 19, आमेर - 26 व सांगानेर पंचायत समिति में 23 ग्राम पंचायतें होगी।
जयपुर जिले में जमवारामगढ़, आंधी, किशनगढ़ रेनवाल, चाकसू, कोटखावदा, बस्सी, तूंगा, जालसू, जोबनेर, गोविंदगढ़, शाहपुरा का पुनर्गठन कर नई पंचायत समितियों का गठन किया है।
जिला परिषद में बस्सी व तूंगा पंचायत समितियों का पुनर्गठन कर ग्राम पंचायत बांसखोह को पंचायत समिति का दर्जा दिया गया है, इस पंचायत समिति में 18 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इसी प्रकार रामपुरा डाबडी को भी नई पंचायत समिति बनाई है, जिसमें 22 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। चौमूं भी अब नई पंचायत समिति होगी, जिसमें 29 ग्राम पंचायतें शामिल होगी। इसी प्रकार अमरसर को नई पंचायत समिति बनाया है, जिसमें भी 22 ग्राम पंचायतें होगी।
सबसे छोटी पंचायत समिति पंचायत पुनर्गठन के बाद अब जयपुर जिला परिषद में जमवारामगढ़ पंचायत समिति सबसे बड़ी पंचायत समिति के रूप में जानी जाएगी। जमवारामगढ़ पंचायत समिति में 40 ग्राम पंचायतें होगी तो दूसरे पायदान पर बड़ी पंचायत समिति बस्सी होगी। बस्सी पंचायत समिति में भी 35 ग्राम पंचायतें होगी। वहीं तूंगा 17 ग्राम पंचायतों के साथ सबसे छोटी पंचायत समिति होगी।