राजस्थान उपचुनावों में निर्वाचित होने वाले विधायक मंगलवार को शपथ लेंगे। स्पीकर वासुदेव देवनानी विधानसभा में सुबह 11 बजे शपथ दिलाएंगे।
राजस्थान उपचुनावों में निर्वाचित होने वाले विधायक मंगलवार को शपथ (Oath Ceremony of Newly elected MLAs) लेंगे। स्पीकर वासुदेव देवनानी विधानसभा में सुबह 11 बजे शपथ दिलाएंगे। उपचुनावों में दौसा से डीसी बैरवा, खींवसर से रेवतराम डांगा, सलूम्बर से शांता देवी मीणा, देवली-उनियारा से राजेन्द्र गुर्जर, झुंझुनूं से राजेन्द्र भांबू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह और चौरासी से अनिल कटारा निर्वाचित हुए थे।
राजस्थान उपचुनाव के लिए 13 नबंवर को वोटिंग हुई। जबकि परिणाम 23 नबंवर को जारी किया गया। रिजल्ट की बात करें तो 7 विधानसभा सीट में से 5 सीटों (खींवसर, सलूंबर, देवली-उनियारा, झुंझुनूं और रामगढ़) पर भाजपा ने जीत दर्ज की। वहीं, कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट (दौसा) पर ही जीत पाई। जबकि भारतीय आदिवासी पार्टी ने चौरासी सीट पर जीत दर्ज की।