जयपुर

Rajasthan Election: राजस्थान के 158 नगर निकायों में अटक गए चुनाव, जानें वजह

Rajasthan Nagar Nikay Election: एक राज्य-एक चुनाव पर विधिक राय नहीं आने के कारण राज्य के 158 निकायों में चुनाव अटक गए हैं। ऐसी स्थिति के बीच स्वायत्त शासन विभाग ने एक बार फिर विधि विभाग से पूछा है कि...

less than 1 minute read
Jan 12, 2025

Rajasthan News: जयपुर। एक राज्य-एक चुनाव पर विधिक राय नहीं आने के कारण राज्य के 158 निकायों में चुनाव अटक गए हैं। इनमें 49 निकाय ऐसे हैं, जहां प्रशासक नियुक्त किए गए हैं।

ऐसी स्थिति के बीच स्वायत्त शासन विभाग ने एक बार फिर विधि विभाग से पूछा है कि इन निकायों में चुनाव कराएं या फिर एक राज्य-एक चुनाव के तहत इंतजार करें।

अभी निकायों में वार्ड पुनर्गठन और सीमांकन का काम जारी

किसी तरह का अधिकारिक जवाब तो नहीं आया है, लेकिन विभागीय अधिकारी यह कयास लगा रहे हैं कि मौजूदा स्थितियों में शायद ही एक राज्य-एक चुनाव प्रक्रिया अभी लागू हो। अभी इन निकायों में वार्ड पुनर्गठन और सीमांकन का काम चल रहा है।

49 निकायों में प्रशासक नियुक्त

प्रदेश के 49 शहरी निकायों का संचालन फिलहाल प्रशासक कर रहे हैं। इनमें 5 नगर निगम, 18 नगर परिषद और 26 नगर पालिका है। इन निकायों के बोर्ड का कार्यकाल खत्म होने पर सरकार ने 25 नवम्बर को यहां प्रशासक नियुक्त कर दिए थे।

बता दें कि राज्य सरकार की मंशा एक राज्य-एक चुनाव की है, इसलिए स्वायत्त शासन विभाग ने विधि विभाग से राय मांगी थी।

Also Read
View All

अगली खबर