Pakistan Cyber Attack : पाकिस्तान की साइबर फोर्स ने सोमवार देर रात राजस्थान के नगरीय विकास विभाग (यूडीएच), स्वायत्त शासन विभाग (डीएलबी) और जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की वेबसाइट पर साइबर हमला किया। जानें पूरा मामला।
Pakistan Cyber Attack : राजस्थान में पाकिस्तान की करतूत। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान साइबर हमलों पर उतारू हो गया है। पाकिस्तान की साइबर फोर्स ने सोमवार देर रात नगरीय विकास विभाग (यूडीएच), स्वायत्त शासन विभाग (डीएलबी) और जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की वेबसाइट पर साइबर हमला किया और पोस्टर में पहलगाम हमले को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी हैं। अभी यह नहीं मालूम हो सका है कि साइबर शातिरों ने साइटों के डेटा से भी छेड़छाड़ की है या नहीं।
इस मामले में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा और जेडीसी आनंदी से बात करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
वेबसाइट हैक होने के बाद जो पोस्टर खुल रहा है, उसपर सबसे ऊपर लिखा है पाकिस्तान साइबर फोर्स। इसके बाद अंग्रेजी में कई पंच लाइनें लिखी हैं। इनका मतलब निकालें तो लिखा कि अगला प्रहार गोलियों से नहीं बल्कि, डिजिटल तरीके से होगा। वहीं, दूसरी ओर लिखा है कि कोई सीमा नहीं, कोई चेतावनी नहीं और कोई दया नहीं।