राजस्थान पत्रिका की ओर से ‘पत्रिका इग्नाइटर्स-2025’ के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को समानित किया जाएगा। समारोह का आयोजन 10 से 13 जुलाई तक ओटीएस चौराहे के पास स्थित विद्याश्रम स्कूल के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में किया जाएगा।
Jaipur: राजस्थान पत्रिका की ओर से ‘पत्रिका इग्नाइटर्स-2025’ के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को समानित किया जाएगा। समारोह का आयोजन गुरुवार, 10 जुलाई से शुरू होगा। यह आयोजन 10 से 13 जुलाई तक ओटीएस चौराहे के पास स्थित विद्याश्रम स्कूल के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में किया जाएगा।
चयनित विद्यार्थियों को ई-इनविटेशन के माध्यम से उनके अभिभावकों सहित आमंत्रित किया जा रहा है। समारोह में जयपुर जिले के एक हजार विद्यार्थियों को समानित किया जाएगा। इस दौरान विद्यार्थियों को मिलेगा। साथ ही, उनके भविष्य और नवाचारों से संबंधित विषयों पर विशेषज्ञों की ओर से विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे।
‘पत्रिका इग्नाइटर्स 2025’ से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9928015903 और 9672344101 पर (प्रात: 10 बजे से सायं 7 बजे तक) संपर्क किया जा सकता है।
कार्यक्रम में टाइटल स्पॉन्सर विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी है। पावर्ड बाय एमिटी यूनिवर्सिटी, सपोर्टेड बाय जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पूर्णिमा ग्रुप, बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, और आईएएस-आरएएस एक्सपर्ट सयक सिविल सर्विसेज इंस्टीट्यूट हैं। को-स्पॉन्सर भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान है।