जयपुर

राजस्थान कांग्रेस में मचा सियासी घमासान, डोटासरा का संगठन के उच्च पद पर बैठे निष्क्रिय नेताओं पर बड़ा एक्शन

Rajasthan Politics: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने संगठन के उच्च पद पर बैठे निष्क्रिय नेताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

less than 1 minute read
Jul 02, 2024

राजस्थान में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में निष्क्रिय रहने व प्रत्याशियों को सहयोग नहीं करने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं की कांग्रेस संगठन से छुट्टी शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर संगठन महामंत्री ललित तूनवाल ने सोमवार को 27 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों और उनकी कार्यकारिणी को भंग कर दिया है।

इनमें कोटा जिले के 6, धौलपुर 2, झुंझुनूं 3, बाड़मेर 2, अलवर 3, जयपुर शहर 1, जयपुर ग्रामीण 2, चित्तौड़गढ़ 2, बांसवाड़ा 2, करौली 1, जैसलमेर 1 और अजमेर जिले की दो ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां शामिल हैं। मंडल अध्यक्षों और उनकी कार्यकारिणी को भी भंग किया गया है। जयपुर शहर की हवामहल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को भी भंग किया गया है।

कांग्रेस को क्यों उठाना पड़ा ये कदम…

राजस्थान कांग्रेस कमेटी ने संगठन की मजबूत की लिहाज से भंग करने का कदम उठाया है। इसके तहत संगठन को और अधिक सक्रिय करने के मकसद से भंग किया गया है। इस फैसले से पहले जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक की गई थी। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है। कमेटियों की बैठक में संगठन के उच्च पद पर बैठे निष्क्रिय नेताओं और कार्यकर्ताओं के बारे में फीडबैक दिया गया था। अब 15 दिनों में ब्लॉक और मंडल कांग्रेस कमेटी का पुनः गठन किया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर