जयपुर

राजस्थान में खतरनाक जीका वायरस से मौत के बाद मचा हड़कंप, अब पुणे से रिपोर्ट का इंतजार

Jaipur News: 66 साल के राजेंद्र 20 नवंबर को जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बुखार होने के बाद भर्ती हुए थे। यहां उसकी डॉक्टरों ने जांच करवाई तो जीका वायरस पॉजिटिव मिला।

less than 1 minute read
Nov 26, 2024

Zika virus: जयपुर के बजाज नगर में जीका वायरस से ग्रसित एक व्यक्ति की मौत के बाद चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने इस संबंध में गाइडलाइंस जारी की। उन्होंने बताया कि बजाज नगर निवासी 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत हीमोफैगोसाइटोसिस लिफोहिस्टियोसाइटोसिस (एचएलए), उच्च रक्तचाप और हेपेटाइटिस के कारण हुई थी।

जांच में जीका वायरस की पुष्टि होने के बाद चिकित्सा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। डॉ. माथुर ने यह भी स्पष्ट किया कि जिस मरीज में जीका वायरस की पुष्टि हुई थी, उसकी मौत जीका के लक्षणों से संबंधित नहीं थी। उसकी मौत के कारण का पता लगाने के लिए नमूना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे को भेजा है।

तीन दिन तक चला इलाज

सीएमएचओ डॉ विजय फौजदार ने बताया कि 66 साल के राजेंद्र 20 नवंबर को जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बुखार होने के बाद भर्ती हुए थे। यहां उसकी डॉक्टरों ने जांच करवाई तो जीका वायरस पॉजिटिव मिला। इसके अलावा इस मरीज को हाइपरटेंशन, हेपेटाइटिस और एचएलएच भी मिला है। तीन दिन इलाज के बाद राजेन्द्र ने दम तोड़ दिया।

Also Read
View All

अगली खबर