
बासनी (भूमां) निवासी 16 वर्षीय कृष्णा कंवर की मौत का समाचार लक्ष्मणगढ़ कस्बे में आग की तरह फैला। कुछ ही देर में पूरे कस्बे में कृष्णा के साथ 29 अक्टूबर को हुए बस हादसे की चर्चा होने लगी। जिसमें अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी हैं। अभी भी कई लोग इसमें घायल है।
हादसे में घायल कृष्णा कंवर को घटना के बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कृृष्णा के सिर में चोट लगने के कारण कोमा में चली गई थी। एसएमएस में कुछ दिन भर्ती रहने के बाद चिकित्सकों ने उसे घर ले जाने की सलाह दी। परिजन कृष्णा को घर लाए। यहीं उसे दवाएं दी जा रही थी। इस बीच शनिवार को अचानक कृष्णा की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे सीकर अस्पताल लाए, यहां उसने दम तोड़ दिया।
घटना वाले दिन कृष्णा अपनी मां किरण कंवर के साथ गांव से लक्ष्मणगढ़ जाने के लिए बस में सवार हुई थी। लक्ष्मणगढ़ पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया, जिसमें कृष्णा की मां किरण कंवर की उसी दिन मृत्यु हो गई थी, जबकि कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। 16 वर्षीया कृष्णा भूमां बड़ा के राजकीय विद्यालय में कक्षा नौ में पढ़ रही थी। उसके पिता नरपतसिंह किसान है।
उल्लेखनीय है गत 29 अक्टूबर को नेशनल हाईवे बाईपास स्थित सालासर तिराहे पर तेज गति से आ रही निजी बस पुलिया की दीवार से टकरा गई थी। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई थी जबकि करीब तीन दर्जन लोग घायल हुए थे। कृष्णा कंवर की मौत के बाद हादसे में मृतकों की संख्या का आंकड़ा अब 17 हो गया है।
Published on:
25 Nov 2024 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
