जयपुर

पीएचईडी का बाबू सांगानेर से जगतपुरा पहुंचा रिश्वत की राशि लेने, 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पीएचईडी के बाबू को ठेकेदार से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते समय रंगे हाथ पकड़ लिया।

less than 1 minute read
Jul 11, 2024

जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सांगानेर के कनिष्ठ सहायक हिमांशु मुद्गल को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी के परिवादी को आरोपी ने रिश्वत लेकर कार्यालय में आने से मना कर दिया और खुद ही सांगानेर से जगतपुरा रिश्वत के रुपए लेने पहुंच गया। डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि खातीपुरा निवासी आरोपी हिमांशु मुद्गल ने रिश्वत के रुपए लिए, तभी उसका पीछा कर रही एसीबी की टीम ने पकड़ लिया।

परिवादी ठेकेदार ने 26 जून को एसीबी में शिकायत की थी, जिसमें बताया कि परिवादी नए कनेक्शन का काम करता है। पिछले कुछ दिन में 200 कनेक्शन किए थे। कनेक्शन की फाइल पास करने की एवज में कनिष्ठ सहायक हिमांशु 22 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है।

एसीबी के एएसपी ललित शर्मा के नेतृत्व में टीम ने सत्यापन किया तो आरोपी ने परिवादी ठेकेदार से प्रति फाइल 100 रुपए के हिसाब से 20 हजार रुपए में सौदा तय किया। ठेकेदार को रिश्वत के रुपए कार्यालय में लेकर आने के लिए मना कर दिया और बुधवार को खुद ही जयपुर के जगतपुरा स्थित ठेकेदार की दुकान पर रिश्वत लेने पहुंच गया था।

Published on:
11 Jul 2024 10:26 am
Also Read
View All

अगली खबर