Rajasthan ERCP Project: राजस्थान में ईआरसीपी के तहत इंट्रास्टेट नदियों का जोड़ने का काम तेज हो गया है। आने वाले दिनों में 3 नदियों को 2 बांधों से जोड़ दिया जाएगा।
Rajasthan News: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में पेयजल एवं सिंचाई परियोजनाओं को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसमें कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन के लिए भी चेताया है। सीएम सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में जल संसाधन, इंदिरा गांधी नहर एवं सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने परियोजनाओं के कार्य में अनावश्यक देरी करने वाले ठेकेदारों एवं अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
माही बेसिन की जाखम नदी एवं बांध के अधिशेष जल को जयसमंद बांध से जोड़ने और माही व सोम नदी के अधिशेष जल को जवाई बांध तक लाने की प्रोजेक्ट रिपोर्ट 4 माह में तैयार करने का टारगेट दे दिया। मुख्यमंत्री ने डूंगरी बांध एवं ईसरदा बांध के ऊपरी भाग में फ्लेप निर्माण के लिए भूमि अवाप्ति की कार्रवाई जल्द शुरू करने और प्रभावितों को उचित मुआवजा देने के लिए कहा।
पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना में नीमराणा एवं घिलोट जापानी औद्योगिक क्षेत्र के लिए जल उपयोगिता के बिंदुओं को शामिल करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि इंदिरा गांधी नहर विभाग की मुख्य नहर पर बने चार प्राकृतिक डिप्रेशन्स को जलाशयों में परिवर्तित से जुड़े प्रोजेक्ट को स्थानीय योजनाओं के आधार पर पीएचईडी के माध्यम से पूरा करें।