7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार का ये फैसला पलटा

Rajasthan Government: सीएम भजनलाल शर्मा ने गहलोत सरकार का एक और फैसला पलट दिया है। इसके साथ ही राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Bhajan Lal-Ashok Gehlot

NPS amount Withdrawal Matter: जयपुर। राज्य सरकार ने एनपीएस में जमा पैसे निकालने वाले कर्मचारियों से करीब 100 करोड़ रुपए की वसूली के मामले में अशोक गहलोत सरकार के समय का फैसला पलट दिया। गहलोत सरकार के समय इन कर्मचारियों को चेतावनी दी गई थी कि एनपीएस से निकाला पैसा नहीं लौटाया तो ओपीएस का लाभ नहीं दिया जाएगा।

वित्त विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी कर इन कर्मचारियों को राहत दी। आदेश में कहा कि जिन कर्मचारियों ने पैसा नहीं लौटाया है, उनकी राशि सेवानिवृत्ति के समय समायोजित कर ली जाएगी। इन कर्मचारियों से जीपीएफ के समान ब्याज लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Govt Jobs: युवाओं के लिए खुशखबरी.. राजस्थान में इतने पदों पर निकली बंपर भर्ती

निकाले थे 500 करोड़ रुपए

उल्लेखनीय है कि करीब 90 हजार पुलिसकर्मियों व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने ओपीएस लागू होने के बाद एनपीएस खाते से करीब 500 करोड़ रुपए निकाल लिए थे, जिनमें करीब चार सौ करोड़ रुपए वापस भी जमा हो गए।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Govt Teacher: राजस्थान के चार हजार शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार, जानें क्यों

सरकार ने वापस लिया पुराना निर्णय

वसूली को लेकर कर्मचारियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें पैसा नहीं लौटाने पर ओपीएस का लाभ नहीं देने के सरकार के आदेश को चुनौती दी थी। इस पर सरकार के पास प्रस्ताव विचाराधीन था, जिस पर शुक्रवार को सरकार ने अपना पुराना निर्णय वापस ले लिया। उल्लेखनीय है कि इस मामले में करीब 120 याचिका पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।

यह भी पढ़ें: Rajashtan Politics: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा रद्द, सामने आई ये बड़ी वजह