6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Govt Teacher: राजस्थान के चार हजार शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार, जानें क्यों

Teacher Recruitment Level 2 Case: राजस्थान के करीब चार हजार शिक्षकाें की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। सालभर नौकरी करने के बाद हजारों शिक्षक नौकरी से बाहर हो सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Teacher Recruitment

Rajasthan Teachers Recruitment Case: जयपुर। कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से अध्यापक भर्ती 2022 (लेवल 2) में रिजल्ट के एक साल बाद उत्तर कुंजी रिवाइज होने से करीब चार हजार नवनियुक्त शिक्षकाें की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। सालभर नौकरी करने के बाद हजारों शिक्षक नौकरी से बाहर हो सकते हैं। इसको लेकर नवनियुक्त शिक्षकों में रोष है।

राज्यभर में इन शिक्षकों की ओर से विरोध किया जा रहा है। रविवार को महेश नगर में पीड़ित शिक्षकों की ओर से प्रदर्शन किया गया। राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता नारायण सिंह ने बताया कि बोर्ड को प्रश्नों को लेकर लगभग 78000 आपत्ति प्राप्त हुई थी, जिसमें बोर्ड की ओर से 2 लेयर कमेटी बनाकर प्रश्नों का निस्तारण किया और सितम्बर 2023 में रिजल्ट निकालकर चयनितों को नियुक्ति दे दी।

यह भी पढ़ें: Monsoon Withdrawal: राजस्थान से मानसून की विदाई कब? आ गया IMD का नया अपडेट

सैकडों अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने दूसरी नौकरी छोड़कर अध्यापक भर्ती में कार्य ग्रहण किया था। लेकिन अब एक साल बाद ये शिक्षक न तो पुरानी नौकरी में रह पाएंगे और न ही अध्यापक भर्ती में शामिल हाेंगे। सैकड़ों शिक्षकों की ओर से संघर्ष की रणनीति तय की गई। पीड़ितों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार से मांग की है कि यदि रिवाइज रिजल्ट में एक साल से चयनित अभ्यर्थी बाहर होते हैं तो उनके लिए नया पद सृजित कर समायोजित किया जाए।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के ये 2 नए जिले सबसे पहले होंगे रद्द!

यह भी पढ़ें: Rajasthan New District: राजस्थान के नए जिलों को लेकर बड़ी खबर, अब मदन दिलावर को मिली ये जिम्मेदारी