Industrial Park in Rajasthan: खुशखेड़ा भिवाड़ी नीमराणा इन्वेस्टमेंट रीजन (केबीआइएनआर) में 500 से 600 हेक्टेयर जमीन चिन्हित
Industrial Park: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पिछले वर्ष सिंगापुर यात्रा का फायदा राजस्थान को भी होगा। प्रदेश में पहली बार अन्तरराष्ट्रीय स्तर का इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की प्लानिंग की जा रही है। इसके लिए सिंगापुर की इंडस्ट्रियल पार्क डवलपर कंपनी सेम्बकॉर्प के प्रतिनिधियों ने उद्योग विभाग से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक से चर्चा की है।
इस पर सहमति बनती है तो कंपनी और राज्य सरकार मिलकर अन्तरराष्ट्रीय स्तर का 'इंटीग्रेटेड और सस्टेनेबल औद्योगिक पार्क' विकसित करेंगे। इसके लिए खुशखेड़ा भिवाड़ी नीमराणा इन्वेस्टमेंट रीजन (केबीआइएनआर) में 500 से 600 हेक्टेयर जमीन देखी गई है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से ठीक पहले सिंगापुर यात्रा के दौरान कंपनी अधिकारियों ने राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि मंडल से भी मुलाकात की थी।
सिंगापुर में कुछ कंपनियों ने उद्योग मंत्री और उच्चाधिकारियों को नीमराणा स्थित जापानी निवेश क्षेत्र की तर्ज पर एक विशेष निवेश या औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए कहा था।
अन्तरराष्ट्रीय स्तर के औद्योगिक पार्क के लिए प्लानिंग कर रहे हैं। सिंगापुर के एक बड़े डवलपर ने निवेश की इच्छा जताई है। सहमति बनने पर रीको या उद्योग विभाग साथ होगा। औद्योगिक पार्क के लिए केबीआइएनआर में हमारेपास जगह है।