जयपुर

PM Kisan Samman Nidhi: राजस्थान के लाखों किसानों की कब आएगी 20वीं किस्त? ये काम कर चुके हैं तो जरूर मिलेगा पैसा

PM Kisan Nidhi 20th Installment: राजस्थान समेत पूरे देश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत इस बार 20वीं किस्त का इंतजार बढ़ता जा रहा है। इस योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

3 min read
Jun 27, 2025
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (फोटो- पत्रिका)

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल तीन बार दो-दो हजार रुपये की किस्तें मिलती हैं। इस बार योजना की 20वीं किस्त आने वाली है। हालांकि, अभी सरकार ने आधिकारिक तौर पर तारीख का एलान नहीं किया है।


कुछ किसान ऐसे भी हैं, जिनकी किस्त रुक सकती है। अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो जरूरी शर्तें पूरी करना आपके लिए बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं किन वजहों से किस्त अटक सकती है और इसका समाधान क्या है।


राजस्थान में कितनी है संख्या

19वीं क‍िस्‍त फरवरी 2025 में जारी की गई थी। इस योजना के तहत राजस्थान के 72 लाख राजस्थान में वर्तमान समय में कुल 76,26,641 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना के तहत से अधिक किसानों के बैंक खातों में लगभग 1400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई थी।


ई-केवाईसी नहीं कराने पर


पीएम किसान योजना के तहत पैसा पाने के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी है। इसके बिना आपकी पहचान की पुष्टि नहीं हो पाती और किस्त रोक दी जाती है। पीएम किसान की वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाकर खुद ई-केवाईसी करें। पीएम किसान मोबाइल एप से भी ई-केवाईसी कर सकते हैं। अगर खुद नहीं कर पाते तो नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर करवा लें।


भूमि सत्यापन न होने पर भी किस्त रुकेगी


किसान की जमीन का सत्यापन भी जरूरी होता है। अगर आपने अब तक अपनी जमीन का सत्यापन नहीं कराया है या यह अधूरा है तो किस्त नहीं आएगी। अपने गांव के पटवारी या राजस्व अधिकारी से संपर्क कर जमीन का सत्यापन कराएं। यह प्रक्रिया पूरी होते ही आपकी किस्त जारी हो सकती है।


आधार लिंकिंग जरूरी


सरकार पैसे सीधे आपके बैंक खाते में भेजती है। इसके लिए बैंक खाते का आधार से लिंक होना जरूरी है। बैंक शाखा में जाकर अपना आधार लिंक करवा लें। ऑनलाइन नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग एप से भी यह काम हो सकता है। किस्त सीधे आपके खाते में DBT के जरिए आती है, आपके खाते में DBT सुविधा सक्रिय होनी चाहिए। बैंक में जाकर कंफर्म करें कि आपका खाता DBT के लिए तैयार है। अगर नहीं है तो आवेदन देकर इसे एक्टिवेट करवा लें।


किस्त कब तक आ सकती है?


अब तक जारी किस्तों का ट्रेंड देखें तो यह लगभग हर चार महीने में किसानों के खातों में जाती है। 19वीं किस्त फरवरी में जारी हुई थी। इस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा था कि 20वीं किस्त जून में आ सकती है। लेकिन आज 27 जून 2025 है और अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।


सरकारी कार्यक्रमों की बात करें तो पीएम नरेंद्र मोदी इस महीने 29 जून को 'मन की बात' करेंगे, लेकिन इसके अलावा फिलहाल कोई बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम तय नहीं है, जिसमें किस्त जारी करने की संभावना जताई जाए।


ध्यान देने वाली बात है कि पीएम किसान की किस्तों का वितरण खुद प्रधानमंत्री के हाथों ही होता है। इसी वजह से संभावना जताई जा रही है कि 20वीं किस्त जून में नहीं, बल्कि जुलाई महीने में जारी हो सकती है। हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए अभी सरकारी एलान का इंतजार करना होगा।


पोर्टल पर भी नहीं कोई अपडेट


पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर भी फिलहाल 20वीं किस्त को लेकर कोई सूचना नहीं है। पोर्टल पर अभी तक 19वीं किस्त की जानकारी ही दिखाई दे रही है।


अभी क्या करें किसान?


फिलहाल किसानों को सलाह है कि वे योजना की वेबसाइट और स्थानीय कृषि विभाग के दफ्तरों से समय-समय पर अपडेट लेते रहें। जैसे ही किस्त की तारीख तय होगी, इसका आधिकारिक एलान किया जाएगा।

Updated on:
28 Jun 2025 10:14 am
Published on:
27 Jun 2025 02:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर