7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Kisan Samman Nidhi: राजस्‍थान के 76 लाख से अधिक क‍िसानों के खातों में डाले जाएंगे करोड़ों रुपए, जानिए कब आएगी किस्त

PM Kisan Samman Nidhi: राजस्थान सहित पूरे देश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त में देरी हो सकती है। यदि पिछली तीन किस्तों को जारी करने की तारीख को देखा जाए तो हर बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े इवेंट में किस्त जारी की थी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jun 25, 2025

PM Kisan Samman Nidhi

पीएम किसान सम्मान निधि (पत्रिका फाइल फोटो)

PM Kisan Samman Nidhi: देश भर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक दिसंबर 2018 को शुरू की गई थी। यह योजना भारत के करोड़ों किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता कार्यक्रम है। बता दें कि इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की राशि तीन समान किस्तों (2,000 रुपये प्रत्येक) में दी जाती है, जो हर चार महीने में उनके बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से जमा की जाती है। किसानों को इस योजना की 20वीं किस्त का अभी इंतजार करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात, सम्मान निधि में जल्द होगी बढ़ोतरी, सरकार ने दिए संकेत


राजस्थान में कितनी है संख्या


राजस्थान में वर्तमान समय में कुल 76,26,641 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना के तहत 19वीं क‍िस्‍त फरवरी 2025 में जारी की गई थी। इस योजना के तहत राजस्थान के 72 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में लगभग 1400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई थी।

यह भी पढ़ें : इस बार किसानों के खाते में लेट आएगी 20वीं किस्त! ये रहा बड़ा कारण


जून में तीन बार जारी की थी किस्त


पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अब तक 19 किस्त जारी हो चुकी है। योजना की जून महीने में अब तक तीन बार किस्त जारी हुई है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 5वीं किस्त 25 जून 2020 को जारी की थी। इसके अलावा 11वीं किस्त 1 जून 2022 और 17वीं किस्त 18 जून 2024 को जारी की थी। इस महीने में पीएम मोदी का कोई बड़ा इवेंट नहीं है। हालांकि, 29 जून को पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम है।


20वीं किस्त प्राप्त करने के लिए इन बातों का ध्यान रखें किसान


-बिना e-KYC के कोई भी किस्त ट्रांसफर नहीं की जाएगी।
-किसान आधिकारिक पोर्टल या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर इसे पूरा कर सकते हैं।
-लाभार्थी सूची में अपना नाम जरूर चेक कर लें
-बैंक खाता सक्रिय है और आधार से लिंक है, यह सुनिश्चित कर लें।
-डिजिटल और सत्यापित भूमि रिकॉर्ड होना जरूरी है।