PM Kisan 20th installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना भारत के करोड़ों किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता कार्यक्रम है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की राशि तीन समान किस्तों (2,000 रुपये प्रत्येक) में दी जाती है, जो हर चार महीने में उनके बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से जमा की जाती है। किसानों को इस योजना की 20वीं किस्त का इंतजार है। बताया जा रहा था कि जून में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी हो सकती है। हालांकि अब इस किस्त में देरी हो सकती है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त में देरी हो सकती है। दरअसल, इसकी वजह भी सामने आ गई है। यदि पिछली तीन किस्तों की जारी करने की तारीख को देखा जाए तो हर बार पीएम मोदी ने बड़े इवेंट में किस्त जारी की थी। इस महीने कोई बड़ा पीएम इवेंट नहीं है। इसके अलावा एक बार जुलाई माह में भी किसान सम्मान निधि की किस्त किसानों में डाली गई थी। यह जुलाई 2023 में किसानों के खाते में डाली गई थी। यह इस योजना की 14वीं किस्त थी। इन दोनों कारणों से लग रहा है कि इस बार पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त में देरी हो सकती है।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अब तक 19 किस्त जारी हो चुकी है। योजना की जून महीने में अब तक तीन बार किस्त जारी हुई है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 5वीं किस्त 25 जून 2020 को जारी की थी। इसके अलावा 11वीं किस्त 1 जून 2022 और 17वीं किस्त 18 जून 2024 को जारी की थी। इस महीने में पीएम मोदी का कोई बड़ा इवेंट नहीं है। हालांकि 29 जून को पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम है।
किस्त | तारीख |
5वीं किस्त | 25 जून 2020 |
11वीं किस्त | 1 जून 2022 |
17वीं किस्त | 18 जून 2024 |
यह योजना 1 दिसंबर 2018 को शुरू की गई थी। 19वीं किस्त फरवरी 2025 में 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को वितरित की गई थी, जिसमें 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित हुई। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए वित्तीय स्थिरता प्रदान करती है, जिससे वे खेती से जुड़ी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
20वीं किस्त को समय पर प्राप्त करने के लिए किसानों को कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए:
e-KYC पूरा करें: बिना e-KYC के कोई भी किस्त ट्रांसफर नहीं की जाएगी। किसान आधिकारिक पोर्टल या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर इसे पूरा कर सकते हैं।
लाभार्थी सूची में नाम जांचें: pmkisan.gov.in पर "Beneficiary Status" या "Beneficiary List" विकल्प के माध्यम से अपना नाम जांचें।
बैंक खाता और आधार लिंकेज: सुनिश्चित करें कि बैंक खाता सक्रिय है और आधार से लिंक है। गलत खाता विवरण के कारण भी भुगतान अटक सकता है।
भूमि रिकॉर्ड अपडेट: डिजिटल और सत्यापित भूमि रिकॉर्ड होना अनिवार्य है
Published on:
25 Jun 2025 06:09 am