जयपुर

Police Action : मोबाइल टावर जलाने वाली गैंग के 3 और आरोपी गिरफ्तार

कोटपूतली/बहरोड़ जिले के शाहजहांपुर थाना पुलिस ने मोबाइल टावर में आग लगाने वाली कुख्यात गैंग के तीन और सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस गैंग के कुल 8 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। आरोपियों ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए टावरों में आग लगाई थी।

2 min read
Apr 04, 2025

- शाहजहांपुर थाना पुलिस की कार्रवाई

- अब तक कुल 8 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, मुख्य आरोपी थाईलैंड फरार !

जयपुर। कोटपूतली/बहरोड़ जिले के शाहजहांपुर थाना पुलिस ने मोबाइल टावर में आग लगाने वाली कुख्यात गैंग के तीन और सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस गैंग के कुल 8 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। आरोपियों ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए टावरों में आग लगाई थी।

वारदात का खौफनाक तरीका

1 मार्च 2025 की रात करीब 2:05 बजे नकाबपोश आरोपी बोलेरो गाड़ी से आए और फौलादपुर स्थित इंडस टावर्स लिमिटेड के मोबाइल टावर पर धावा बोल दिया। उन्होंने टावर के आउटडोर लॉक को तोड़ा फिर पेट्रोल छिड़ककर बीटीएस, राउटर, एसडीएमएस और अन्य दूरसंचार उपकरणों को आग के हवाले कर दिया। जिससे दूरसंचार सेवाएं ठप्प हो गई।

पुलिस कार्रवाई, गिरफ्तारी और बरामदगी

जिला पुलिस अधीक्षक दुष्यंत राजन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना शालिनी राज व वृताधिकारी वृत नीमराना सचिन शर्मा के निकटतम निर्देशन में शाहजहांपुर थानाधिकारी मनोहर लाल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने शाहजहांपुर थाने में दर्ज प्रकरण के तहत तीन और आरोपियों गौरव सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र नन्दसिंहराजपुत(26वर्ष ) निवासी कारंगा छोटा तह. फतेहपुर जिला सीकर हाल मकान नं.एच-20 सीताविहार श्याम नगर नाडी का फाटक झोटवाडा,थाना करधनी जयपुर, रवि राज धाकड उर्फ मोटू पुत्र तेजसिंह धाकड(25वर्ष ) निवासी सरवरपुरतह.राधौगढ थाना धरनावदा जिला गुना मध्यप्रदेश हाल म.नं. 19 ए श्यामनगर बेनाड रोड झोटवाडा जयपुर व प्रदीप कुमार मीणा पुत्र करणसिहं मीणा ( 23वर्ष ) निवासी विजयपुरा थाना नारायणपुर जिला कोटपुतली बहरोड हाल प्लांट नं. 45 बारदार नगर श्याम नगर नाडी का फाटक बेनाड रोड झोटवाडा थाना करधनी जयपुर को गिरफ्तार किया। ये सभी जयपुर में छिपे हुए थे। घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी भी पुलिस ने जब्त कर ली है।

थाईलैंड से हो रही थी साजिश

शाहजहांपुर के फौलादपुर और नीमराना के रोड़वाल में इंडस टावर्स लिमिटेड के मोबाइल टावरों को आरोपियों ने वर्चस्व कायम करने के लिए जानबूझकर आग के हवाले किया। गिरफ्तार आरोपियों ने नीमराना और बानसूर क्षेत्र में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम देना कबूला है। पुलिस की जांच में सामने आया कि इस अपराध की साजिश थाईलैंड में बैठे मुख्य साजिशकर्ता दिलीप शेखावत और राकेश देवा द्वारा रची गई थी।

पुलिस का शिकंजा और आगे की कार्रवाई

मुख्य आरोपी फिलहाल थाईलैंड में छिपे हुए हैं जिनकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। प्रकरण में पूर्व में 5 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। अब तक पुलिस द्वारा मामले में कुल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है व अन्य की तलाश जारी है। पुलिस अब इस नेटवर्क की गहरी जांच कर रही है कि आखिर इस गैंग के पीछे किसका हाथ है और क्या अन्य टावरों पर भी हमले की योजना बनाई गई थी।

Published on:
04 Apr 2025 11:12 am
Also Read
View All

अगली खबर