जयपुर

Police Action : बानसूर थाना पुलिस की कार्रवाई : हत्या व फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

कोटपूतली-बहरोड़ जिले की बानसूर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या, लूट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ चार संगीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें हत्या और फायरिंग की घटनाएं शामिल हैं।

less than 1 minute read
Jul 31, 2025

- वर्ष 2024 से हत्या के प्रयास में चल रहा था फरार

- आरोपी पर हत्या लूट व हत्या के प्रयास के 4 प्रकरण दर्ज

- प्रकरण में 14 आरोपी पूर्व में हो चुके हैं गिरफ्तार

जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ जिले की बानसूर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या, लूट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ चार संगीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें हत्या और फायरिंग की घटनाएं शामिल हैं। 3 नवम्बर 2024 को कोटकासिम थाना क्षेत्र के ग्राम जकोपुर में आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से परिवादी के घर में घुसा और परिवारजनों के साथ जमकर मारपीट व फायरिंग की। इस मामले में पुलिस थाना कोटकासिम पर प्रकरण दर्ज किया गया था।

पुलिस कार्रवाई

जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली वैभव शर्मा और वृताधिकारी बानसूर दशरथ सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरज उर्फ सुरज पहलवान पुत्र साधूराम गुर्जर, निवासी कसोला, थाना कसोला, जिला रेवाड़ी (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया।

2024 से था फरार

आरोपी सुरज उर्फ सुरज पहलवान वर्ष 2024 से हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था। जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार इस प्रकरण की जांच बानसूर थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। लगातार प्रयासों के बाद बानसूर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अब तक इस प्रकरण में कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Published on:
31 Jul 2025 12:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर