राजस्थान में शुरूआती रूझानों को देखते हुए फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी सच होती दिख रही है।
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए आज 29 स्थानों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना राउंड के हिसाब से टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र का रिजल्ट सबसे पहले आ सकता है। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट के मत गिने जाएंगे। जिसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी।
फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी के अनुसार प्रदेश की सभी 25 सीटों में से भाजपा को 18-19 सीटें मिलने जा रही है। वहीं कांग्रेस को 6-7 सीटें मिल रही है। पहले राउंड की काउंटिंग में भी यहीं देखने को मिल रहा है। राजस्थान की 25 सीटों में से 18 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे है तो बाकी की 7 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है।