गर्भवती महिलाओं को अब इलाज में आसानी मिलेगी। नई तकनीक पर आधारित एडवांस अल्ट्रासाउंड मशीन से गर्भवती महिलाओं की जांच होगी।
जयपुर। गर्भवती महिलाओं को अब इलाज में आसानी मिलेगी। नई तकनीक पर आधारित एडवांस अल्ट्रासाउंड मशीन से गर्भवती महिलाओं की जांच होगी। जयपुर फीटल मेडिसिन एंड रिसर्च सेंटर ने मशीन स्थापित की है। इस मशीन की मदद से गर्भस्थ शिशुओं की कई गंभीर समस्याओं की स्क्रीनिंग पहले ही की जा सकेगी।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसएस अग्रवाल व फीटल मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. चंद्रकांत गर्ग ने बताया कि इस मशीन से गर्भस्थ शिशु के 3डी और 4डी स्कैन किए जा सकते हैं, जिससे शिशु में खून की कमी, जेनेटिक समस्याएं, गर्भनाल की बायोप्सी, और डाउन सिंड्रोम जैसी समस्याओं का पता लगाया जा सकता है।
विशेष रूप से आरएच नेगेटिव प्रेग्नेंसी के मामलों में, जहां मां के एंटीबॉडी बच्चे के रेड ब्लड सेल्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इस मशीन से फीटल एनीमिया और हाइड्रोप्स फेटालिस जैसी समस्याओं का समय पर पता लगाना संभव होगा।
डायरेक्टर डॉ. रत्नामणि ने बताया कि इसके साथ ही टीम में फीटल मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. प्रियंका बंसल और इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रवीण सिंघल शामिल किए गए हैं।