जयपुर

राजस्थान में सरसों-चना की MSP पर खरीद 10 अप्रेल से होगी शुरू, इस दर से खरीदी जाएगी उपज

राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरसों और चना की खरीद 10 अप्रेल से शुरू होगी। इसके लिए 1 अप्रेल से पंजीकरण शुरू हो जाएगा।

2 min read
Mar 18, 2025

जयपुर। राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरसों और चना की खरीद 10 अप्रेल से शुरू होगी। इसके लिए 1 अप्रेल से पंजीकरण शुरू हो जाएगा। इस वर्ष राज्य में सरसों का लगभग 62 मीट्रिक टन एवं चने का लगभग 23 लाख मीट्रिक टन उत्पादन संभावित है। राज्य में सरसों की 13.89 लाख मीट्रिक टन एवं चने की 6.30 लाख मीट्रिक टन खरीद किया जाना प्रस्तावित है।

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि सरसों एवं चना विक्रय के लिए किसान ई-मित्र के माध्यम से पंजीयन करवा सकेंगे। पंजीयन के लिए किसानों को गिरदावरी एवं पासबुक पंजीयन फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी। खरीद बायोमीट्रिक अभिप्रमाणन के आधार पर की जाएगी।

इस बार राज्य में नोडल एजेंसी भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारिता संघ (एनसीसीएफ) भी खरीद कार्य करेगी। सरसों एवं चने के लिए एनसीसीएफ को 217-217 एवं नेफेड को 288-288 क्रय केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं। इस प्रकार राज्य में सरसों एवं चने के 505-505 क्रय केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं।

इस तरह बांटा खरीद कार्य

मंत्री दक ने बताया कि राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ लिमिटेड ( राजफैड) के क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर, जोधपुर, बीकानेर एवं कोटा के 19 जिलों में एनसीसीएफ और क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर एवं भरतपुर क्षेत्र के 21 जिलों में नेफेड खरीद कार्य करेगा।

इस दर से खरीदी जाएगी उपज

सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपए प्रति क्विंटल एवं चने का समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। किसान क्षेत्र की क्रय-विक्रय या ग्राम सेवा सहकारी समिति केन्द्र पर उपज का विक्रय कर सकेंगे।

कॉल सेन्टर स्थापित

राजफैड में कॉल सेन्टर स्थापित किया गया है। इस नम्बर 18001806001 है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसल को साफ-सुथरा करके तथा छानकर क्रय केन्द्रों पर लाएं ताकि गुणवत्ता मापदण्डों के अनुरूप उपज का विक्रय कर सकें।

Published on:
18 Mar 2025 07:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर