जयपुर

रफीक खान, तुमने शेर के मुंह में हाथ डाला है, भारी कीमत चुकानी होगी, भाजपा के इस बड़े नेता ने कही ये बात..

राजधानी में विधायक रफीक खान पर हमले के मामले में अब सियासत गरमा गई है।

less than 1 minute read
Aug 31, 2024

जयपुर। राजधानी में विधायक रफीक खान पर हमले के मामले में अब सियासत गरमा गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने विधायक रफीक खान पर गुंडागर्दी के आरोप लगाए है। वहीं इस मामले में अब कांग्रेस व भाजपा आमने सामने हो गई है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने सोशल मीडिया पर रफीक खान पर जमकर हमला किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि गीदड़ की जब मौत आती है, तो वह शहर की तरफ भागता है। रफीक खान, तुमने शेर के मुंह में हाथ डाला है, भारी कीमत चुकानी होगी।

अब तुम्हारे बुरे दिन आए है, जो आपने माँ भारती की रक्षा के लिए वीरता का प्रदर्शन करने वाले शौर्य चक्र विजेता श्री विकास जाखड़ पर अपने गुंडों के माध्यम से कायराना हमला करवाया है।

मुझे तो ताज्जुब होता है कि अकेले जवान पर विधायक के गुंडों ने हमला किया, जबकि वह एक पीड़ित के रूप में अपनी बात रख रहे थे। उनके परिवार को विधायक और उसके गुंडों ने परेशान किया।

फिर भी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस विधायक पर कार्यवाही करने के बजाय उल्टे जवान पर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेसी नेताओ का जमीर मर चुका है इसीलिए वह देश की रक्षा मे अपना जीवन समर्पित करने वाले जवानों को प्रताड़ित करने में लगे हुए है।

Also Read
View All

अगली खबर