Rahul Gandhi News: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए जयपुर आए हैं।
Rahul Gandhi News: झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में वोटिंग के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए जयपुर आए हैं। इस दौरान जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर पू्र्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता विपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के नेताओं ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद राहुल गांधी जयपुर एयरपोर्ट से सीधा होटल ओबेरॉय राजविलास के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि शाम को होटल रामबाग पैलेस में राहुल गांधी के भांजे और प्रियंका गांधी के बेटे रेहान के मित्र यशार्थ गोयल के शादी समारोह में शिरकत करेंगे। वहीं, ये भी जानकारी मिल रही है कि इस शादी समारोह में सोनिया गांधी भी हिस्सा ले सकती हैं। इस शादी समारोह में गांधी परिवार 3 दिनों तक जयपुर में रहेगा।
वहीं, प्रियंका गांधी अपने परिवार के साथ तीन दिन पहले ही रणथंभौर टाइगर रिजर्व में आ चुकी थी। अब वो पति रॉबर्ट वाडा, बेटा को रेहान और बेटी मिराया के साथ जयपुर आई हैं। एक सप्ताह पहले भी चुनाव प्रचार के बीच प्रियंका गांधी विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पर आईं थीं और बेटे रेहान को जयपुर एयरपोर्ट पर उतारकर वापस चुनाव प्रचार के लिए चली गई थी।
बताया जा रहा है कि जयपुर यात्रा के दौरान गांधी परिवार किसी तरह की राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा नहीं लेगा। पार्टी के नेताओं को भी कह दिया गया है कि कोई पार्टी नेता या कार्यकर्ता एयरपोर्ट या होटल नहीं आएगा। यह गांधी परिवार की निजी यात्रा है।