जयपुर

रेलवे का अलर्ट, अब अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन बदले रूट से चलेगी, इन स्टेशनों पर नहीं होगा ठहराव, जानें क्यों

Railway Alert : रेलवे का अलर्ट। अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन बदले रूट से चलेगी। साथ ही इन स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा। जानें क्यों।

less than 1 minute read

Railway Alert : रेलवे का अलर्ट। अब अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन बदले रूट से चलेगी। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के जालंधर छावनी स्टेशन के री डवलपमेंट कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक किया जा रहा है। इस वजह से अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन प्रभावित होगा।

इन स्टेशनों पर नहीं होगा ठहराव

रेलवे अधिकारियों के अनुसार अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 17 अप्रेल को परिवर्तित मार्ग वाया फिरोजपुर छावनी-लोहियां खास-कपूरथला-जालन्धर सिटी होकर संचालित होगी। इस दौरान यह ट्रेन तलवंडी, मोगा, लुधियाना, फगवाड़ा स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। इसके अलावा 15 अप्रेल को अमृतसर-अजमेर ट्रेन फिरोजपुर मण्डल पर 30 मिनट तक रेगुलेट रहेगी।

तकनीकी कार्य : सात ट्रेनें बदले रूट से चलेगी

कानोता-खातीपुरा रेलखंड के मध्य तकनीकी कार्य की वजह से रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 31 मई को भुज-बरेली ट्रेन, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन, वाराणसी-साबरमती ट्रेन, बाड़मेर-जमूतवी ट्रेन, पोरबंदर-दिल्ली सराय ट्रेन, जमूतवी-अजमेर ट्रेन और 1 जून को बाड़मेर-जमूतवी ट्रेन बदले रूट से चलेगी। इनके अलावा 1 जून को लालगढ़-प्रयागराज ट्रेन लालगढ़ स्टेशन से निर्धारित समय से ढाई घंटे की देरी से रवाना होगी।

Published on:
14 Apr 2025 10:39 am
Also Read
View All

अगली खबर