जयपुर

रेलवे की नई जबरदस्त सुविधा, राजस्थान के इन 2 स्टेशनों पर खुलेंगे बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन

Rajasthan News : रेलवे की नई सुविधा। इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों के लिए राहत भरी खबर है। वाहन चालक लो बैटरी देकर फुल चार्ज बैटरी ले जा सकेंगे। रेलवे के इन 2 स्टेशनों पर बिजली कनेक्शन मिलते ही सुविधा शुरू होगी। जानें पूरा मामला।

2 min read

Rajasthan News : रेलवे की नई सुविधा। इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें जयपुर जंक्शन व ढेहर के बालाजी स्टेशन पर आते-जाते वक्त बैटरी के चार्ज खत्म होने की टेंशन नहीं होगी। अब वो अपने व्हीकल की लो-बैटरी देकर दूसरी फुल चार्ज बैटरी ले जा सकेंगे।

इन स्टेशनों पर बनाए जा रहे बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन

दरअसल, जयपुर जंक्शन व ढेहर के बालाजी स्टेशन पर बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसके लिए रेलवे ने निजी फर्म से करार किया है। महज एक महीने में यह सुविधा आमजन के लिए शुरू हो जाएगी। लोगों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज देना होगा। यह भी बताया जा रहा है कि उक्त फर्म केवल स्व निर्मित बैटरी के लिए ही यह सुविधा प्रदान करेगी। फर्म से जुड़े लोगों का कहना है कि ज्यादा ई-व्हीकल में उनकी फर्म निर्मित बैटरी का ही उपयोग होता है। इन स्टेशन पर चार-चार यूनिट बनाई जाएगी, जिसमें 16 घंटे में 1800 से ज्यादा बैटरी चार्ज हो सकेगी। इसका 900 से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सकेगा।

हर दिन 900 लोग उठा सकेंगे सुविधा का फायदा

दोनों स्टेशनों पर एक-एक बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसमें बैटरी स्वैप और चार्जिंग दोनों की सुविधा उपलब्ध होगी, लेकिन आमजन को केवल बैटरी स्वैप की ही सुविधा मिलेगी। इस स्टेशन पर चार-चार यूनिट बनाई जाएगी, जिसमें 16 घंटे में 1800 से ज्यादा बैटरी चार्ज हो सकेगी। इसका 900 से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सकेगा।

कनेक्शन मिलते ही तत्काल काम शुरू होगा

दोनों स्टेशन पर बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है। संभवत: अगले माह के पहले सप्ताह में सुविधा शुरू हो जाएगी। स्टेशन पर बिजली कनेक्शन के लिए राज्य सरकार को फाइल भेजी है। कनेक्शन मिलते ही तत्काल काम शुरू हो जाएगा।
कृष्ण कुमार मीणा, सीनियर डीसीएम, जयपुर रेल मंडल

Published on:
03 Feb 2025 09:43 am
Also Read
View All

अगली खबर