जयपुर

रेलवे की नई सुविधा, अब श्योदासपुरा पदमपुरा में रुकेंगी 3 जोड़ी ट्रेनें, रूणिचा एक्सप्रेस में लगेगी एलएचबी रैक

Railways : रेलवे की नई सुविधा। श्योदासपुरा पदमपुरा में रुकेंगी 3 जोड़ी ट्रेनें। साथ ही रूणिचा एक्सप्रेस में लगेगी एलएचबी रैक। वहीं राजस्थान की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन कल यानि 3 अक्टूबर से शुरू होगी।

2 min read
फाइल फोटो पत्रिका

Railways : रेलवे की नई सुविधा। श्योदासपुरा पदमपुरा में रुकेंगी 3 जोड़ी ट्रेनें। साथ ही रूणिचा एक्सप्रेस में लगेगी एलएचबी रैक। वहीं राजस्थान की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन कल यानि 3 अक्टूबर से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें

Free Electricity : राजस्थान के 10 लाख बिजली उपभोक्ताओं को लगा बड़ा झटका, फ्री बिजली पर डिस्कॉम का यू-टर्न

श्योदासपुरा पदमपुरा में रुकेंगी 3 जोड़ी ट्रेन

रेलवे, श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव शुरू करेगा। 2 से 4 अ€क्टूबर तक भगत की कोठी बिलासपुर ए€क्सप्रेस, 5 अ€क्टूबर को बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस तथा 2 से 6 अ€क्टूबर तक इंदौर-भगत की कोठी एक्सप्रेस और भगत की कोठी-इंदौर एक्सप्रेस श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर दो-दो मिनट का ठहराव करेंगी। 5 अ€क्टूबर तक मुंबई सेंट्रल-जयपुर ए€क्सप्रेस और 2 से 6 अ€क्टूबर तक जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस का यहां ठहराव रहेगा।

रूणिचा एक्सप्रेस में लगेगी एलएचबी रैक

रेलवे ने यात्री सुविधाओं के मद्देनजर दिल्ली से जैसलमेर के बीच संचालित होेने वाली रूणिचा एक्सप्रेस ट्रेन एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) रैक से संचालित करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से 9 दिसंबर से व जैसलमेर से 10 दिसंबर से एलएचबी रैक से संचालित होगी। इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे।

राजस्थान की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन कल से होगी शुरू

मदार (अजमेर) से वाया जयपुर होकर संचालित होने वाली प्रदेश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार से शुरू होगी। यह त्योहारी सीजन में बिहार की ओर आवाजाही करने वाले लोगों को बड़ी राहत देगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, तीन अक्टूबर से मदार-दरभंगा साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मदार से प्रत्येक शुक्रवार को रात 9:25 बजे रवाना होगी और रात 11 बजे जयपुर पहुंचेगी। दस मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन रवाना होकर रविवार को रात 12:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। दरभंगा से यह ट्रेन 5 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार को सुबह 4:15 बजे रवाना होगी और सोमवार को सुबह 10:25 बजे जयपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। दस मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर दोपहर 1:20 बजे मदार पहुंचेगी।

आवाजाही के दौरान यह ट्रेन किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, मंडावर महुवा रोड, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटावा, फफूंद, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ये भी पढ़ें

राजस्थान सरकार ने विभागीय स्थानांतरण व पदस्थापन को लेकर जारी किया सर्कुलर, जानें क्या है इसमें?

Updated on:
02 Oct 2025 07:51 am
Published on:
02 Oct 2025 07:50 am
Also Read
View All

अगली खबर