Rain Alert: राजस्थान में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने एक साथ 26 जिलों में 'येलो अलर्ट' जारी किया है। इनमें से कई जिले पश्चिमी राजस्थान के शामिल हैं, जहां पर अभी तक हल्की बारिश हुई है।
जयपुर। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राजस्थान के अंदर बारिश को लेकर तात्कालिक चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3 घंटे के अंदर 26 जिलों में एक साथ बारिश दर्ज हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है।
दरअसल, राजस्थान समेत आसपास के प्रदेशों में बारिश का दौर लगातार जारी है। इस बीच राजस्थान के अंदर बहने वाली कई नदियां उफान पर हैं। इस बीच कई लोगों के नदी में डूबने से मौत भी हुई है। वहीं मौसम विभाग ने आज के लिए 26 जिलों में बारिश की तात्कालिक चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3 घंटे के भीतर इन जिलों में बारिश दर्ज हो सकती है।
मौसम विभाग ने बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिलों में बारिश का 'येलो अलर्ट' जारी किया है।
IMD जयपुर का अनुमान है कि इन जिलों के कुछ इलाकों में अगले 3 घंटों के अंदर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हो सकती है। इस दौरान मेघगर्जना के साथ कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही बारिश के दौरान 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चलने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों के लिए, जयपुर, भरतपुर और शेखावटी संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश की अनुमान जताया है। पिछले 24 घंटो में राज्य के सवाई माधोपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, चुरू और सिरोही जिलों में कहीं-कहीं मध्यम और भारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश सवाईमाधोपुर जिले के चोथका बरवाडा में 214 मिमी. दर्ज हुई है।