जयपुर

Rajasthan Rain News : सावधान! राजस्थान के इन जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग का रेड और ऑरेंज अलर्ट

Rajasthan Rain News : राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय है। इसके असर से शुक्रवार को कोटा, अजमेर व जोधपुर संभाग के 15 जिलों में मौसम केन्द्र ने अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Jul 17, 2025
फोटो पत्रिका

जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय है। इसके असर से शुक्रवार को कोटा, अजमेर व जोधपुर संभाग के 15 जिलों में मौसम केन्द्र ने अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र के अनुसार बिहार के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर अवदाब में परिवर्तित हो चुका है तथा वर्तमान में दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी 48 घंटों में धीरे-धीरे आगे बढ़ने की आशंका है। यह तंत्र शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक प्रभावी रहेगा। इसके अलावा जयपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग में भारी बारिश होने की आशंका है।

मौसम केन्द्र के अनुसार जोधपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग में 19 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने की आशंका है। राज्य में 20 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने की संभावना है। इधर, गुरुवार को राज्य के कई जिलों में बारिश का दौर चला। सर्वाधिक बारिश बांरा के अटरू में 79, बीकानेर के जैसलमेर में 67, निर्झारना में 83, हनुमानगढ़ में पीलीबंगा में 110, भादरा में 66, झुंझुनूं में मंडावा में 75, कोटा के सांगोद में 97 मिलीमीटर बारिश हुई।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध के गेट खोले जाने को लेकर बड़ा अपडेट, 54 गांवों के लिए जारी होगा अलर्ट

इन जिलों में डबल अलर्ट

मौसम केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, टोंक और पाली में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। इसके अलावा बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, उदयपुर और नागौर में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

कोटा के रामगंजमंडी में पांच घंटे में साढ़े सात इंच बरसात

कोटा जिले के रामगंजमंडी, खैराबाद, कुदायला में करीब पांच घंटे में साढ़े सात इंच बरसात दर्ज की गई। इससे सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। कई निचली बस्तियों के घरों में पानी भर गया तो जीएसएस में पानी भरने से बिजली आपूर्ति छह घंटे से अधिक समय तक बंद रही। अतिवृष्टि के चलते कृषि उपज मंडी की दीवार पानी के वेग से टूटकर गिर गई। नीलामी यार्ड में करीब 25 धनिया बोरी की ढेरी बह गई। चेचट क्षेत्र में बरसात और पानी की आवक से ताकली बांध के 7 गेट खोलकर 4333 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। तेज बारिश से क्षेत्र समेत कस्बे में पानी भर गया।

फोटो पत्रिका

कोटा बैराज से दो गेट खोलकर पानी की निकासी

चंबल नदी पर बने बांधों के कैचमेंट एरिया में पानी की आवक के चलते रावतभाटा सि्थत राणा प्रताप सागर और बूंदी के जवाहर सागर बांध से पन बिजलीघर के जरिए पानी की निकासी की गई, वहीं कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 5008 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बुधवार देर रात कोटा बैराज से तीन गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। इधर, कोटा जिले के चेचट में ताकली बांध के 7 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।

भीमसागर में गेट खोलकर पानी की निकासी

झालावाड़ जिले में गुरुवार तड़के करीब एक घंटा झमाझम बारिश हुई। उसके बाद आठ बजे से हल्की बारिश का दौर जारी हुआ जो दोपहर तक जारी रहा। जिले में हुई अच्छी बारिश से कालीसिंध,आहू, उजाड़, रूपली आदि नदियां ऊफान पर आ गई। भीमसागर बांध का एक गेट 5 फीट खोलकर 3628 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

ये भी पढ़ें

Rain Alert: 5 घंटे में 7.5 इंच बारिश से हाल बेहाल, राजस्थान के इस शहर में बाढ़ जैसे हालात, 6 घंटे बिजली बंद

Also Read
View All

अगली खबर