जयपुर

Rajashtan Politics: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा रद्द, सामने आई ये बड़ी वजह

JP Nadda Jaipur visit cancelled: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पांच अक्टूबर को जयपुर दौरा रद्द हो गया है। अब राजस्थान के पदाधिकारियों की बैठक...

2 min read
Oct 04, 2024

जयपुुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पांच अक्टूबर को जयपुर दौरा रद्द हो गया है। अब राजस्थान के पदाधिकारियों की बैठक वर्चुअल होगी। यह वर्चुअल बैठक भी पांच की जगह छह अक्टूबर को रखी गई है। ऐसे में सियासी गलियारों में यही चर्चा है कि आखिर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा क्यों रद्द हुआ?

दरअसल, राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर आगामी दिनों में उपचुनाव होने है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही विधासनभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी होगी। संभवतः अधिसूचना जारी होने के बाद जेपी नड्डा जयपुर दौरे पर आ सकते है। दूसरी ओर चर्चा यह भी है कि अति व्यस्तता के चलते जेपी नड्डा जयपुर नहीं आ रहे है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि जेपी नड्डा अब पांच अक्टूबर को जयपुर नहीं आएंगे। वे पांच की जगह छह अक्टूबर को राजस्थान के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेंगे।वर्चुअल बैठक शाम सात बजे बाद ही होगी, जिसमें सभी सांसद, विधायक, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक सहित भाजपा के पदाधिकारी जुड़ेंगे।

पहले ये था जेपी नड्डा का कार्यक्रम

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का शनिवार शाम 7 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने का कार्यक्रम था। यहां से जेपी नड्डा शाम 7.30 बजे से स्टेच्यू सर्किल स्थित एक होटल में जयपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से संवाद करते। साथ ही सदस्यता अभियान के साथ-साथ उपचुनावों को लेकर भाजपा नेताओं से चर्चा करने का कार्यक्रम था। लेकिन, अब वे रविवार को शाम सात बजे बाद मीटिंग से वर्चुअल जुड़ेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर