Bisalpur Dam Update : राजस्थान के 3 जिलों के लिए राहत भरी खबर। बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़ा। पढ़ें पूरी खबर।
Bisalpur Dam Update : राजस्थान के 3 जिलों के लिए राहत भरी खबर। बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़ा। जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों की एक करोड़ से अधिक आबादी की जीवन रेखा बीसलपुर बांध से गुरुवार सुबह राहत भरी खबर सामने आई है। बांध को भरने वाली त्रिवेणी नदी में पानी की आवक लगातार बनी हुई है और 15 जून से मानसून शुरू होने के बाद पहली बार 24 घंटे के भीतर बांध में 5 सेंमी. पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार सुबह समाप्त हुए 24 घंटे में बांध का जलस्तर 312.50 आरएल मीटर मापा गया।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मानसून की शुरुआत से अब तक बांध में कुल 10 सेमी. पानी की आवक हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक जितनी मात्रा में पानी आया है, उससे जयपुर, अजमेर और टोंक को लगभग 8 दिन की जल आपूर्ति संभव हो सकेगी। भीलवाड़ा में हुई बारिश के चलते त्रिवेणी नदी 1.90 मीटर के जलस्तर पर बह रही है। वहीं बीसलपुर बांध क्षेत्र में अब तक 190 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार बीसलपुर बांध का जलस्तर 312.50 आरएल मीटर से बढ़कर 312.57 आरएल मीटर हो गया है। बीसलपुर बांध में कुल भराव क्षमता का 20.388 TMC है। बांध का जलस्तर 15 जून को 312.45 आरएल मीटर पर था।