
छोटी चौपड़ पर बिजली के नजारे को कैद किया पत्रिका के फोटाग्राफर दिनेश डाबी ने।
Weather Update : मौसम विभाग ने आज 27 जून को अभी-अभी येलो अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के 18 जिलों में मेघगर्जन संग झमाझम बारिश की संभावना जताई है। साथ ही 20-30 KMPH गति से तेज हवा चलने का संकेत दिया है। मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बीकानेर, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, बाडमेर, जालौर, सिरोही जिलों के आस-पास के क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन, हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 20-30 KMPH रहने की संभावना है।
राजस्थान में पिछले 7 दिनों से सक्रिय मानसून के कारण राज्य के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र से राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है। राज्य में गुरुवार को बीते 24 घंटे मेे बांसवाड़ा के भूंगड़ा में 115 मिमी (साढे़ चार इंच) बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बीकानेर में हाड़ा 68 मिलीमीटर, दौसा में 61, हनुमानगढ़ के गोलूवाला में 90, श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ में 70 मिलीमीटर बारिश हुई। सीकर में भी भारी बारिश हुई।
मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह जारी रहने और भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। बीकानेर, जोधपुर संभाग में 29 जून तक बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। उधर, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने से दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
जयपुर में गुरुवार को दिनभर छाए रहे बादलों और उमस भरे मौसम के बाद रात को हुई बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई। मौसम केंद्र के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रात करीब आठ बजे के बाद शहर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन कई स्थानों पर सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक सप्ताह तक राजधानी में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। जयपुर में सुबह 6 बजे तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आसमान पर काले बादल छाए हैं। रुक रुक कर बूंदाबांदी भी हो रही है। संभावना है दिन में कभी भी तेज बारिश हो सकती है।
Updated on:
27 Jun 2025 10:14 am
Published on:
27 Jun 2025 06:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
