बिहार विधानसभा में पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने आए राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई।
जयपुर। बिहार विधानसभा में पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने आए राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें यहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया। आवश्यक जांचों और सेहत में सुधार के बाद शाम को वे राजस्थान के विशेष विमान से जयपुर लौट गए। जयपुर में उनको सीधे एसएमएस अस्पताल लाया गया , जहां उनका उपचार जारी है।
देवनानी के सीने में दर्द की शिकायत के बाद पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया। जहां उनकी ईसीजी और दिल से जुड़ी अन्य जांचें की गई। यह जांचें सामान्य आई हैं। सेहत में सुधार होने पर शाम को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि एसिडिटी हो गई थी। दवाई लेने के लिए आया था, अब तबीयत ठीक है। साथ ही कहा कि वह राजस्थान जा रहे हैं। करीब 6 बजे विशेष विमान से जयपुर के लिए रवाना हो गए। देवनानी से मिलने के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी अस्पताल पहुंचे थे।