Madan Rathore: मदन राठौड़ ने गुर्जर आंदोलन को लेकर सवाल उठाया है। राठौड़ ने गुर्जर आंदोलन को पूरी तरह प्रायोजित बताया। वहीं, उन्होंने सचिन पायलट और अशोक गहलोत को लेकर भी बयान दिया है।
Madan Rathore Statement: राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गुर्जर आंदोलन को पूरी तरह से प्रायोजित बताते हुए सवाल उठाया कि ऐसा क्यों होता है कि जब भी प्रदेश में भाजपा की सरकार होती है तो गुर्जर आंदोलन शुरू हो जाता है।
राठौड़ ने कहा, कांग्रेस का राज होता है तो सब चुप हो जाते हैं। पिछली वसुंधरा सरकार के समय भी ऐसा ही हुआ और अब भजनलाल सरकार के समय भी ऐसा ही हो रहा है। राठौड़ ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि आंदोलन समाप्त होने के बाद भी समाज के कुछ लोग पटरी पर जा बैठे और रेलवे ट्रैक को बाधित करने का काम किया। यदि इसका संबंध तीन दिन पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मुलाकात से है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ चुके गुर्जर नेता विजय बैंसला की ओर से आंदोलन का नेतृत्व करने के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि विजय ने अपनी समाज के लिए मांग उठाई है। मांग रखने का अधिकार सबको है, लेकिन अपनी मांग के लिए जनता को परेशान करना ठीक नहीं है।
राठौड़ ने प्रदेश में नगर निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनावों में भाजपा की जीत पर कहा कि 36 में से 28 सीटों पर हमारी जीत हुई है। नगर निकाय चुनावों में लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी की हार इस बात का सबूत है कि जनता कांग्रेस के झूठ को बर्दाश्त नहीं करेगी। गोविंद सिंह डोटासरा अपनी ही सीट पर कांग्रेस को नहीं जिता सके।