Rajasthan Budget 2025 : राजस्थान में अग्निवीरों की बल्ले-बल्ले। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज 19 फरवरी को राजस्थान का बजट-2025 पेश किया। जिसमें एलान किया कि अग्निवीरों को प्रदेश की इन सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ मिलेगा।
Rajasthan Budget 2025 : राजस्थान में अग्निवीरों की बल्ले-बल्ले। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज 19 फरवरी को राजस्थान का बजट-2025 पेश किया। राजस्थान के बजट में दिया कुमारी ने अग्निवीरों को बड़ा तोहफा दिया। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने एलान किया कि प्रदेश की इन सरकारी नौकरी में अग्निवीरों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। दिया कुमारी के अनुसार अग्निवीरों को पुलिस, जेल, वन विभाग की सेवाओं के साथ अब फायर सर्विसेज में भी आरक्षण मिलेगा।
राजस्थान के बजट 2025 में युवाओं के लिए कई अहम घोषणाएं की गई। अगले वित्तीय वर्ष में सरकारी विभागों व राजकीय उपक्रमों में 1 लाख 25 हजार पदाें पर भर्ती होगी। इसके साथ ही राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाने की घोषणा की गई। निजी क्षेत्र में 1.5 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना प्रस्तावित है। विवेकानंद रोजगार सहायता केंद्र की स्थापना होगी। आगामी वर्ष 1500 में स्टार्टअप बनाते हुए 750 से अधिक स्टार्टअप को फंडिंग उपलब्ध कराई जाएगी।
अग्निवीर केंद्र सरकार की योजना है। इस योजना के तहत युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों (थल सेना, वायुसेना व नौसेना) में 4 साल तक सेवा करने का अवसर मिलता है।