scriptRajasthan Budget 2025 : राजस्थान बजट की थीम है ‘ग्रीन’, जानें इसका क्या है मतलब | Rajasthan Budget 2025 Theme is Green know what it means | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Budget 2025 : राजस्थान बजट की थीम है ‘ग्रीन’, जानें इसका क्या है मतलब

Rajasthan Budget 2025 : डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी बुधवार सुबह 11 बजे विधानसभा में राजस्थान का बजट 2025-26 पेश करेंगी। इस बार बजट ‘ग्रीन’ थीम पर आधारित होगा। आखिरकार ये ‘ग्रीन’ क्या है, जानें?

जयपुरFeb 19, 2025 / 08:40 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Budget 2025 Theme is Green know what it means
Rajasthan Budget 2025 : राजस्थान की डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी बुधवार सुबह 11 बजे विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। यह पहला ग्रीन बजट होगा, जिसे मंगलवार को अंतिम रूप दिया गया। उम्मीद की जा रही है कि इस बार बजट ‘ग्रीन’ थीम पर आधारित होगा। आखिरकार ये ’ग्रीन’ क्या है? जानें?

‘ग्रीन’: जीआरईईएन (GREEN) जानें क्या है?

‘जी’ (G) : गति। पानी, बिजली, सड़क-परिवहन सहित आधारभूत इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती।
‘आर’ (R) : रूरल डेवेलपमेन्ट। ग्रामीण विकास, कृषि, पशुपालन, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित घोषणाएं।
‘ई'(E) : एन्टरप्रेन्योरशिप। राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत एमएसएमई और युवा रोजगार के लिए स्टार्ट-अप के लिए रियायतें और औद्योगिक क्षेत्र।
‘ई'(E) : ऊर्जा। सोलर से जुड़े उद्योगों को प्रोत्साहन व पीएम सूर्यघर योजना के लिए अनुदान, ई-व्हीकल को बढ़ावा।
‘एन’ (N) : न्यू डायमेन्शन्स। पुरानी घोषणाओं को नया रूप।

नए आयाम देने पर फोकस रहने की उम्मीद

‘ग्रीन’ थीम मतलब जिसमें गति के माध्यम से आधारभूत योजनाओं का विकास, गांव-ग्रामीण, ऊर्जा, इ-व्हीकल-उद्यमिता-शासन में एआइ बढ़ाने के लिए इ-स्टार्ट, एमएसएमई-स्टार्ट अप-उद्यमियों को नए आयाम देने पर फोकस रहने की उम्मीद है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Budget 2025 : राजस्थान बजट की थीम है ‘ग्रीन’, जानें इसका क्या है मतलब

ट्रेंडिंग वीडियो